कोलकाता

सूर्य उपासना का महापर्व : छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया आस्था का अर्घ्य

Sun worship के चार दिवसीय महापर्व ‘छठ’ के तीसरे दिन शनिवार शम को छठव्रतियों ने Sunset को आस्था का अर्घ्य दिया। तरह-तरह के फल, ठेकुआ एवं जलते दीपक से भरे कलसूप लिए गंगा के विभिन्न Ganga ghats / तालाब के पानी में खड़ा होकर छठव्रतियों ने पूरे भक्तिभाव से Sun god का पूजन कर मंगल कामना की।

कोलकाताNov 02, 2019 / 11:14 pm

Manoj Singh

सूर्य उपासना का महापर्व : छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया आस्था का अर्घ्य

कोलकाता में गंगाघाटों पर रही छठपूजा की धूम
आज देंगे भुवन भास्कर को अर्घ्य
कोलकाता
सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व ‘छठ’ के तीसरे दिन शनिवार शम को छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को आस्था का अर्घ्य दिया। तरह-तरह के फल, ठेकुआ एवं जलते दीपक से भरे कलसूप लिए गंगा के विभिन्न घाटों पर / तालाब के पानी में खड़ा होकर छठव्रतियों ने पूरे भक्तिभाव से सूर्यदेव का पूजन कर मंगल कामना की। छठ श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सहुलियत के लिए गंगाघाट समेत पूरे कोलकाता शहर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। रविवार सुबह छठव्रती उगते सूर्य को अघ्र्य अर्पित करेंगे। इसके साथ चार दिवसीय महापर्व समाप्त हो जाएगा। छठव्रती 36 घंटे का उपवास तोड़ प्रसाद ग्रहण करेंगे।
छठपूजा को लेकर कोलकाता एवं उपनगरों में श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखा। सूर्य उपासकों के परिवारों के सदस्य सुबह से जहां पूजन सामग्री/फल वगैरह खरीदने में व्यस्त दिखे, वहीं सामाजिक/स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य गंगाघाट एवं गंगाघाट जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई करने में सक्रिय दिखे।

कोलकाता समेत पूरे राज्य खासकर हिन्दीभाषी बहुल इलाके जैसे- हावड़ा, उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़, बैरकपुर, श्यामनगर, जगदल, कांकीनाड़ा, नैहाट्टी, काचारापड़ा, आगरपाड़ा, दक्षिणेश्वर, राजारहाट दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज, महेशतल्ला, बांसद्रोणी, बर्दवान, मालदह, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, सिलिगुड़ी में भी छठपूजा की धूम रही। चारो ओर आस्था की बयार बहते दिखी।
सूर्य उपासना का महापर्व : छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया आस्था का अर्घ्य
छठ पूजा के गीतों से पूरे महानगर का माहौल भक्तिमय हो गया। जगह-जगह, गली-मुहल्ले में छठपूजा के गीत बज रहे थे। ‘कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए…, बन ना बलमजी कहरियां, दौरा घाटे पहुंचाई…, पटना से केरवा मंगइनी, बलका दिहलें जुठियाए…., जैसे छठ पूजा के परम्परागत गीत पूरे माहौल को छठमय बना दिए थे।
कोलकाता के बाबूघाट, जगन्नाथ घाट , मल्लिक घाट, प्रिंसेप घाट, पाथुरिया घाट, दही घाट, चैन घाट, बीएनआर घाट, बाजेकदमतल्ला घाट, आर्मेनियम घाट, दक्षिण कोलकाता में रवीन्द्र सरोवर के विकल्प के तौर पर चयनित किए गए तालाब जोधपुर पार्क लेक, मादतल्ला झील 10 नम्बर तालाब रीजेन्ट इस्टेट, लायलका तालाब, नेचर पार्क आदि जगहों पर पुलिस एवं कोलकाता नगर निगम की ओर से हर तरह के इंतजाम किए गए थे। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी सक्रिय दिखे।

Hindi News / Kolkata / सूर्य उपासना का महापर्व : छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया आस्था का अर्घ्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.