कोलकाता

सीट एंड ड्रा उत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

लॉयंलेस क्लब ऑफ हावड़ा और बालीगंज व्यायाम समिति का आयोजन

कोलकाताJan 23, 2019 / 04:34 pm

Rabindra Rai

सीट एंड ड्रा उत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

कोलकाता. लॉयंलेस क्लब ऑफ हावड़ा और बालीगंज व्यायाम समिति की ओर से सीट एंड ड्रा उत्सव 34 बोन्देल रोड (बालीगंज फाड़ी) में आयोजित किया गया। इसमें ३०० बच्चों ने भाग लिया। समिति की ओर से १२ हजार किताबों वाली निशुल्क लाइब्रेरी और क्लास ८वीं तक के जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क टयूशन की भी व्यवस्था की गई है। दोनों क्लब की ओर से ब्लड डोनेशन कैम्प, नेत्र परीक्षण और जरूरतमंदों के बीच चश्मा वितरण किया जाता है। क्लब अध्यक्ष एएस दत्ता, विनीता अग्रवाल, सचिव श्यामल मोइत्रा, सुमन बागला, मधु जैन, शकुन्तला अग्रवाल, लिपिका, मंजू आदि की उपस्थिति में आयोजन हुआ। इस बीच लॉयन्स क्लब डिस्ट्रिक 3222 बी1 जोन 5 की ओर से सोशल नेटवर्किंग समय की आवश्यकता पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जोन 5 की चेयरपर्सन एडवोकेट तियाशा विश्वास हलधर के मार्गदर्शन में हुए इस सम्मेलन में जोन 1 के 8 लॉयन्स क्लब एकसाथ शामिल हुए। इसमें लॉयन्स क्लब ऑफ कलकत्ता रोशनी, लॉयन्स क्लब ऑफ कलकत्ता सनराइज, लॉयन्स क्लब ऑफ कलकत्ता संजीवनी, लॉयन्स क्लब ऑफ कलकत्ता चांदनी, लॉयन्स क्लब ऑफ कलकत्ता गैलेक्सी, लॉयन्स क्लब ऑफ कोलकाता कोलकाता फ्रेंड्स, लॉयन्स क्लब कोलकाता शिवयम, लॉयन्स क्लब ऑफ कोलकाता एकेडेमिया मुख्य थे। मुख्य वक्ता पीडीजी सूरज बागला थे।
हलधर ने संचालन किया। इसमें एसीपी कोलकाता पुलिस शोभन गुनकर मित्रा, अप्सरा गुजा ठाकुरता, नृत्य गुरु संचित भट्टाचार्य, उद्योगपति निर्मल गोयल, बरनाली विश्वास और तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ नंदिनी चौधरी ने भाग लिया। डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों तथा सुपर्णा मुखर्जी की ओर से उद्घाटन हुआ। जोन के क्लब को उनके अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया।

Home / Kolkata / सीट एंड ड्रा उत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.