script

महानगर में गूंजा मेरी क्रिसमस

locationकोलकाताPublished: Dec 25, 2018 10:29:19 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

प्रभु ईसा के जन्म लेते ही रोशनी से नहाए गिरजाघर–उमंग-उत्साह से मनाया क्रिसमस—पार्कों में उमड़े महानगरवासी

kolkata

महानगर में गूंजा मेरी क्रिसमस

कोलकाता. ईसाई धर्म का प्रमुख पर्व क्रिसमस कोलकाता सहित प्रदेश के अनेक शहरों में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इसी दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था। पार्क स्ट्रीट, मिलेनियम पार्क, विक्टोरिया, मैदान, बोटेनिकल गार्डन, अलीपुर जू, निक्को पार्क, मल्लिक बाजार, पार्क सर्कस सहित अन्य स्थानों में युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सिटी ऑफ ज्वाय में आधी रात जैसे ही घड़ी की सुइयां एक हुईं, मसीही समुदाय खुशियों में डूब गए। सोमवार रात 12 बजते ही महानगर के सभी चर्च के घंटे बजने लगे। ईसा मसीह के जन्म लेते ही रोशनी से चर्च चमक उठे और चारों ओर मेरी क्रिसमस गूंज उठा। अवसर था प्रभु ईसा मसीह के जन्म पर खुशियों के माहौल का। इस अवसर पर रोशनी से एक ओर जहां चर्च जगमगाए, वहीं ईसाई समाजजनों के घरों में एक अलग ही उल्लास-उत्साह का नजारा देखने को मिला। हर घर के बाहर रोशनी कर झालरों के बीच सितारा टिमटिमाता नजर आया। क्रिसमस की खुशियां मनाने के लिए सोमवार से ही तैयारियों में ईसाई समाज जुट गए थे। लंबी दूरी के अलावा लोकल ट्रेनों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ देखी गई। बाजारों में केक की दुकानों पर भीड़ उमड़ी। सिलीगुड़ी में बंगाल सफारी पार्क नुमा केक बनाया गया था।
क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को ही मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था। यीशु मसीह के जन्मदिन को लेकर कोलकाता, हावड़ा, हुगली सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों में पूर्व संध्या पर इसके स्वागत की तैयारियों में सोमवार को लोग जुटे थे। कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, मल्लिक बाजार, पार्क सर्कस सहित अन्य स्थानों में चर्च में सजावट जारी रही। ईसाई समुदाय की ओर से क्रिसमस की पूर्व संध्या पर महानगर के बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिला। बाजारों में सांता क्लॉज ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टहलते नजर आए, तो कहीं लोग इच्छानुसार छोटे-बड़े क्रिसमस ट्री, टॉफी, चॉकलेट्स, खिलौने, लाइट्स, बेल्स और गिफ्ट्स खरीदे।

ट्रेंडिंग वीडियो