scriptजानिए कब हैं साल्टलेक, सिलीगुड़ी, आसनसोल के चुनाव | CIVIC ELECTION WEST BENGAL | Patrika News

जानिए कब हैं साल्टलेक, सिलीगुड़ी, आसनसोल के चुनाव

locationकोलकाताPublished: Dec 27, 2021 05:46:38 pm

Submitted by:

Paritosh Dube

राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को साल्टलेक, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर नगर निगम के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया।

कोलकाता. राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को साल्टलेक, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर नगर निगम के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। 22 जनवरी को चारों निगमों का मतदान होगा। वहीं हावड़ा नगर निगम के चुनाव अभी भी अधर में ही झूल रहे हैं।
——-
सभी मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी
राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चारों निगमों के सभी मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। चुनाव में केन्द्रीय बलों की तैनातगी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि चार जनवरी को कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के बाद ही इस प्रश्र का जवाब दिया जा सकेगा।
हावड़ा पर साधी चुप्पी
राज्यपाल के हावड़ा नगर निगम संशोधन विधेयक २०२१ पर हस्ताक्षर नहीं किए जाने से पैदा हुए गतिरोध के कारण हावड़ा निगम के चुनाव अधर में झूल रहे हैं। इस बावत चुनाव आयुक्त से पूछने पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक हावड़ा निगम चुनाव को लेकर आयोग को कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। प्रस्ताव आने के बाद आयोग हावड़ा निगम के चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।
——–
आज से लागू हुई आदर्श आचाार संहिता
साल्टलेक, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर नगर निगम क्षेत्रों में चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।

निगम- कुल वार्ड – मतदान केन्द्र – मतदान परिसर – मतदाता
सिलीगुड़ी 47 421 150 4,02,895
चंदननगर 33 169 60 1 ,44,839
विधाननगर 41 468 194 4,46,640
आसनसोल 106 1020 480 9,42,088
——
नामांकन शुरू – 28 दिसम्बर
नांमांकन कीअंतिम तारीख- तीन जनवरी
नामांकन की स्कू्रटनी- चार जनवरी
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख- छह जनवरी
मतदान की तारीख- 22 जनवरी
पुर्नमतदान यदि कोई – 24 जनवरी
चुनाव प्र्रक्रिया पूरी करने की तारीख- 28 जनवरी

मतदान का समय- सुबह सात से शाम पांच
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो