scriptजनता की जागरूकता से ही साकार होगा क्लीन व ग्रीन हावड़ा अभियान | Clean and Green Howrah campaign will be realized only through public a | Patrika News

जनता की जागरूकता से ही साकार होगा क्लीन व ग्रीन हावड़ा अभियान

locationकोलकाताPublished: Feb 22, 2020 10:18:37 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

जनता की जागरूकता से ही साकार होगा क्लीन व ग्रीन हावड़ा अभियान

जनता की जागरूकता से ही साकार होगा क्लीन व ग्रीन हावड़ा अभियान

जनता की जागरूकता से ही साकार होगा क्लीन व ग्रीन हावड़ा अभियान

जनता की जागरूकता से ही साकार होगा क्लीन व ग्रीन हावड़ा अभियान

– हावड़ा के शरत सदन में क्लीन व ग्रीन हावड़ा अभियान पर कार्यशाला
– राज्य से सहकारिता मंत्री अरुप राय ने की सराहना
हावड़ा
राज्य से सहकारिता मंत्री अरुप राय ने मिशन क्लीन व ग्रीन हावड़ा की सराहना करते हुए कहा कि हावड़ा शहर से कचरे को कम करने के लिए विवेक विहार में कचरे से खाद व प्लास्टिक बनाने का कार्य पहले ही शुरूहो गया है। वे शनिवार को हावड़ा के शरत सदन में क्लीन व ग्रीन हावड़ा अभियान कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि जब सभी इलाके स्वच्छ रहेंगे तो जिला स्वच्छ रहेगा और जिला स्वच्छ रहेगा तो राज्य स्वच्छ रहेगा। आम जनता जब तक जागरूक नहीं होगी तब तक यह प्रयास सफल नहीं होगा। उन्हें पेट्रोल व डीजल के कारण होने वाले प्रदूषण पर कहा कि जो दुपहिया रखे हैं। कम से कम दो दिन उसका इस्तेमाल बाजार या अन्य कहीं जाने पर नहीं करें।
कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्रालय के प्रधान सचिव सुब्रत गुप्ता ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों को जागरूक होना चाहिए। मंच पर क्रेडाई के चेयरमैन राम रतन चौधरी, क्रेडाई के अध्यक्ष तमाल घोष, पूर्व पार्षद विभाष हाजरा, पूर्व उप मेयर मिनती अधिकारी, पूर्व पार्षद भास्कर भट्टाचार्य, हावड़ा हुगली क्रेडाई यूथ विंग के संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल भी मौजूद रहे।
निगम के आयुक्त बिजिन कृष्णा ने बताया कि प्रतिदिन साढ़े आठ सौ टन से लेकर नौ सौ मेट्रिक टन कचरा निकलता है। सफाई के लिए चार हजार से अधिक कर्मचारी हैं। जब तक आम जनता को जागरूक नहीं किया जाता है तब तक इस अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता है। वार्ड 22 में पांच हजार मकानों में अभियान चलाया गया। प्रत्येक व्यक्ति को दो कूड़ादान दिया गया है। एक में गीला व दूसरे में सूखा कचरा फेंकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो