scriptबंद कोयला खदान में धंसान, 3 की मौत | Closed in coal mine, 3 killed | Patrika News

बंद कोयला खदान में धंसान, 3 की मौत

locationकोलकाताPublished: Feb 01, 2019 04:52:36 pm

Submitted by:

Renu Singh

-एक लापता-मृतकों को बताया जा रहा है कोयला चोर
-बांकुड़ा के बडज़ोड़ा की घटना

kolkata west bengal

बंद कोयला खदान में धंसान, 3 की मौत

बांकु ड़ा के बडज़ोड़ा थाने के गुटगडिय़ा स्थित बंद कोयला खदान बुधवार रात को धंस गई। इस घटना में अवैध रूप से कोयला निकालने घुसे तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा अभी भी एक व्यक्ति को लापता बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पुलिस ने खदान से 3 लोगों के शव बाहर निकाले। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बंद पड़ी खदान की देखरेख की जिम्मेदारी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल के हाथों में है। इसके बाद भी यहां सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है। काफी समय से बंद पडुी खदान से लोग चोरी-छिपे कोयला चोरी करते रहते हैं। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।
३ साल से बंद पड़ी है खदान

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह खदान लगभग 3 साल से बंद पड़ी है। तीन साल पहले एक कंपनी ने इसका मालिकाना लिया था, लेकिन इसके पहले कंपनी ने कई वित्तीय गड़बड़ी की थी, इस कारण उसमें काम शुरू करने की उसे अनुमति नहीं मिली। तब से यह खदान बंद पड़ी है। खदान का एक गेट खुला होने के कारण अक्सर लोग इससे कोयला चोरी करते थे। बुधवार की रात जब 4 लोग कोयला चोरी करने खदान में घुसे, तभी यह घटना घटी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो