scriptइस कदर बिजली विभाग पर भड़कीं ममता बनर्जी | CM Mamata Banerjee anoid with State electric Department | Patrika News

इस कदर बिजली विभाग पर भड़कीं ममता बनर्जी

locationकोलकाताPublished: Nov 01, 2018 06:27:57 pm

Submitted by:

Prabhat Kumar Gupta

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में बिजली सेवा लचर होने पर भडक़ उठीं।

kolkata west bengal

इस कदर बिजली विभाग पर भड़कीं ममता बनर्जी

– जलपाईगुड़ी में बिजली विभाग को धमकाया
जलपाईगुड़ी.

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में बिजली सेवा लचर होने पर भडक़ उठीं। उन्होंने बार-बार बिजली गुल होने तथा बिजली से संबंधित शिकायतों पर सवाल उठाते हुए विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। जलपाईगुड़ी के टियाबाड़ी में बुधवार को अलीपुरदुआर-जलपाईगुड़ी की प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के शीर्ष अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया। ममता ने कहा कि मंगलवार रात को जलपाईगुड़ी के टियाबाड़ी टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में ठहरने के दौरान लगातार चार बार उस इलाके में बिजली गुल हो गई थी। ऐसा क्यों हुआ? राज्य सरकार विभाग को सब्सिडी भी दे रही है। यह क्या राजनीति हो रही है? उन्होंने अधिकारियों को आगे इस पर नजर रखने को कहा। ममता ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने बिजली विभाग को यह नसीहत दी थी कि ग्रामीण जनता को हर हाल में बिजली सेवा उपलब्ध कराना होगा। ममता ने कहा कि उनकी सरकार ग्रामीण विकास से कोई समझौता नहीं करेगी। आमलोगों को वंचित करना बर्दाश्त नहीं करेंगे। अलीपुरदुआर प्रशासन की प्रशंसा-मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक बैठक के दौरान बुधवार को अलीपुरदुआर जिला प्रशासन की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जनहित में प्रशासनिक अधिकारी जनता के बीच पहुंच रहे हैं। यह अच्छी बात है। बंद चाय बागान के श्रमिकों में जागरूकता फैलाने के प्रयासों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ देने में कोई कोताही बरती नहीं जाए। ममता ने श्रमिकों को सामाजिक सहायता से जुड़ी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सरकारी अधिकारियों से आग्रह किया। मुख्यमंत्री कार्यक्रम मंच से कन्याश्री, सबूजसाथी, युवाश्री सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सरकारी राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर राज्य के लोक निर्माण तथा युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास, वन मंत्री विनयकृष्ण बर्मन, उत्तर बंगाल विकास विभाग के मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष सहित कई अन्य शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो