script‘जनता देगी मोदी सरकार को माकूल जवाब’ | coincilor press conference | Patrika News

‘जनता देगी मोदी सरकार को माकूल जवाब’

locationकोलकाताPublished: Apr 22, 2019 04:59:25 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

श्रीरामपुर संसदीय क्षेत्र में बंद जूट मिल बना चुनावी मुद्दा

kolkata

‘जनता देगी मोदी सरकार को माकूल जवाब’

हुगली. देश की जनता इस बार नोटबंदी और जीएसटी लागू करने वाली मोदी सरकार को माकूल जवाब देगी। यह बात श्रीरामपुर नगरपालिका के वर्तमान पार्षद संतोष सिंह ने गुरुवार को कही। हुगली जिले की 3 लोकसभा सीट में श्रीरामपुर पर इस बार सीट पर कांटे की टक्कर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। पिछले 10 साल में हुए विकास कार्यों को लेकर तृणमूल के उम्मीदवार कल्याण बनर्जी भारी मतों से जीत का दावा पेश का रहें हैं वहीं भाजपा प्रत्याशी देवजीत सरकार भी अपनी प्रबल जीत की दावेदारी कर रहे। श्रीरामपुर संसदीय क्षेत्र में देवजीत बंद जूट मिल और बेरोजगारी, अंडरपास, फ्लाईओवर, जीटी रोड चौड़ीकरण, श्रीरामपुर पर्यटक स्थल, सिंडिकेट, अस्पताल को चुनावी मुद्दा बना रहे हैं तो अब दोनों प्रत्याशियों में चुनाव प्रचार के साथ जुबानी जंग भी तेज हो गई है। जूट सम्बंधित समस्या को लेकर कल्याण के करीबी पार्षद संतोष सिंह ने कई सवालों के जवाब दिए। तृणमूल कांग्रेस बंद जूट मिल के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहरा रही है। पार्षद सन्तोष सिंह ने गुरुवार को खास मुलाकात के दौरान बताया कि जूट मिल कोई समस्या नहीं, बल्कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनने के बाद जूट मिल सुचारू ढंग से चल रही थी। 8 नवंबर 2016 को नोटबन्दी के बाद से ही इंडस्ट्री और ट्रेड पर इसका व्यापक असर हुआ और व्यवसाय बुरी तरह से चरमरा गई। इंडस्ट्री के हालात बद से बदतर हो गए नोटबन्दी का व्यापक असर जूट इंडस्ट्री पर पड़ा। इसके बाद जीएसटी की घोषणा कर दी गई। नोटबन्दी और जीएसटी जनता पर थोपकर भाजपा सरकार के नेता-मंत्री लोकसभा चुनावों के वक्त मुद्दों को भुनाने के लिए जूट मिल के मसले को उछाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता इस बार लोकसभा चुनावों में मोदी सरकार को माकूल जवाब देगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता इस बार प्रधानमंत्री के रुप में ममता बनर्जी को देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले ही इंडिया जूट मिल श्रमिकों को खुशखबरी मिल सकती है मिल खोलने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। जल्द ही श्रम मंत्री के कार्यालय में त्रिपक्षीय बैठक होने वाली है, जिसके बाद श्रीरामपुर संसदीय क्षेत्र में बंद मिल फिर से शुरू हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो