scriptबूंदाबांदी के साथ सर्दी की चपेट में महानगर समेत पूरा बंगाल | cold wave with light raining at kolkata | Patrika News

बूंदाबांदी के साथ सर्दी की चपेट में महानगर समेत पूरा बंगाल

locationकोलकाताPublished: Dec 17, 2018 10:23:20 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

चक्रवाती तूफान फेथाई ने दिखाया असर, -बदला मौसम का मिजाज, -पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, होगी भारी बारिश-30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

kolkata

बूंदाबांदी के साथ सर्दी की चपेट में महानगर समेत पूरा बंगाल

कोलकाता. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान फेथाई ने सोमवार से ही कोलकाता सहित पूरे बंगाल में असर दिखाना शुरू कर दिया। इसके प्रभाव से रविवार देर रात से ही महानगर सहित आसपास के स्थानों में बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो सोमवार रात तक जारी रही। इस बीच मौसम विभाग ने फेथाई के कारण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में बंगाल के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हल्की से मध्यम बारिश के साथ आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आसमान साफ होते ही पारे में और गिरावट के साथ कोलकाता सहित पूरे बंगाल में कड़ाके की सर्दी पडऩे की संभावना जताई है। रिपोर्ट के अनुसार हावड़ा, पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान, झाडग़्राम और हुगली जिले में भारी बारिश होगी। विभाग ने कहा है कि सोमवार दोपहर बाद आंध्रप्रदेश में फेथाई के पहुंचने के बाद यह उत्तर-पूर्व की तरफ मुड़ेगा। इससे हावड़ा, दोनों मिदनापुर, झाडग़्राम और हुगली जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही समुद्र में ऊंची लहरें भी उठने की आशंका है। उधर कोलकाता, हावड़ा और उत्तर 24 परगना में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से सर्दी बढ़ेगी। कुछ जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो सिग्नल जारी किया है।
—गर्म कपड़ों में नजर आने लगे महानगरवासी
समुद्र में उठनेवाली लहरों को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। उधर उत्तर बंगाल में भी फेथाई का असर सोमवार को पड़ा और सिलीगुड़ी में अचानक मौसम बदला। उधर कोलकाता के अनेक स्थानों में सोमवार को बूंदाबांदी के साथ सर्द हवा से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू, धर्मतल्ला, एमजी रोड, पार्क स्ट्रीट, ईएम बाईपास, लेकटाउन, हावड़ा, हुगली आदि स्थानों में शाम होते ही सडक़ों पर सन्नाटा छा गया। वेलिंग्टन सहित अन्य स्थानों में गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए दुकानों पर भीड़ उमड़ी। आम तौर पर बिना गर्म कपड़ों में रहने वाले महानगरवासी भी सोमवार को सिर और मुंह कपड़ों से ढके नजर आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो