scriptआइए बंगाल में किजीए निवेश | Com in Bengal and invest | Patrika News

आइए बंगाल में किजीए निवेश

locationकोलकाताPublished: Sep 25, 2018 10:52:51 pm

Submitted by:

Manoj Singh

इटली के उद्योगपतियों को ममता बनर्जी ने दिया न्यौता
सीएम ने दिया उद्योगपतियों को संस्कृति और फुटबाल का तडक़ा
कहा, इटली में तकनीकी है तो बंगाल में है दक्ष कर्मचारी

Kolkata West Bengal

आइए बंगाल में किजीए निवेश

ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल और इटली, दोनों जगहों की संस्कृति में काफी समानता है। इसके अलावा इटली के फुटबाल खिलाड़ी बंगाल में काफी लोप्रिय है। बंगाल के लोग इटली के फुटबाल की टीम के खेल को पसंद करते हैं। इसके अलावा बंगाल में निवेश की तमाम संभावनाएं होने के साथ माहौल भी उद्योग हितैषी है। आप लोग बंगाल में आइए और निवेश कीजिए। उद्योग लगाने में कोई परेशानी नहीं होगी। उनकी सरकार उन्हें पूरी मदद करेगी। इटली के उद्योगपतियों से भावनात्मक जुड़ा करने के लिए मुख्यमंत्री ने यहा तक कह डाला कि इटली भाषा उन्हें बहुत पसंद है, लेकिन वे बोल नहीं पाती है।
कोलकाता
विदेश से बंगाल में निवेश लाने गई इटली के मिलान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को वहां के उद्योगपतियों को पश्चिम बंगाल में निवेश करने लिए आग्रह किया। राज्य में उद्योग लगाने के लिए उन्होंने उन्हें भरपूर मदद करने का भरोसे में सांस्कृति और फुटबाल का तडक़ा पेश कर उनसे भावनात्मक जुड़ा पैदा करने की कोशिश की। इस दिन मिलान में आयोजित औद्योगिक सम्मेलन में आए इटली के उद्योगपतियों से भावनात्मक संबंध स्थापित करने के क्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल और इटली, दोनों जगहों की संस्कृति में काफी समानता है। इसके अलावा इटली के फुटबाल खिलाड़ी बंगाल में काफी लोप्रिय है। बंगाल के लोग इटली के फुटबाल की टीम के खेल को पसंद करते हैं। इसके अलावा बंगाल में निवेश की तमाम संभावनाएं होने के साथ माहौल भी उद्योग हितैषी है। आप लोग बंगाल में आइए और निवेश कीजिए। उद्योग लगाने में कोई परेशानी नहीं होगी। उनकी सरकार उन्हें पूरी मदद करेगी। इटली के उद्योगपतियों से भावनात्मक जुड़ा करने के लिए मुख्यमंत्री ने यहा तक कह डाला कि इटली भाषा उन्हें बहुत पसंद है, लेकिन वे बोल नहीं पाती है। उन्होंने कहा कि इटली के पाक तकनीकी है और बंगाल में दक्षता प्राप्त कर्मचारी है। इटली के उद्योगपति इसका फायदा उठा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो