कोलकाता

हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने के कारण सिलीगुड़ी में राहुल गांधी की सभा रद्द

इससे पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर को भी लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई थी।

कोलकाताApr 13, 2019 / 10:05 pm

Ashutosh Kumar Singh

हेलीकॉप्टर लैडिंग की अनुमति नहीं मिलने के कारण सिलीगुड़ी में राहुल गांधी की सभा रद्द

कोलकाता
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति देने से इनकार कर दिए जाने से सिलीगुड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रस्तावित सभाओं को रद्द कर दिया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दार्जिलिंग लोकसभा सीट से उम्मीदवार शंकर मलाकार ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से पुलिस ग्राउंड में 14 अप्रैल को राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उतारने की अनमुति मांगी थी। जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इस वजह से सभा रद्द करनी पड़ी। सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त बी एल मीणा ने इस बात की पुष्टि की कि कांग्रेस ने पुलिस ग्राउंड में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति मांगी थी जिससे इनकार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हमने केवल पुलिस ग्राउंड में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति से इनकार किया है। वे किसी भी अन्य स्थान का विकल्प लेकर नहीं आए थे। मालाकार ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक कारणों से पुलिस ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उतारने की इजाजत नहीं दी है।
इससे पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर को भी लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.