scriptएमपीएस के दस्तावेज जलाने की साजिश | Conspiracy to burn MPS documents | Patrika News

एमपीएस के दस्तावेज जलाने की साजिश

locationकोलकाताPublished: Oct 15, 2019 02:46:22 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– 9 अक्टूबर को एमपीएस ग्रीनरी डवलपमेंट कंपनी के मुख्यालय में लगी थी आग

एमपीएस के दस्तावेज जलाने की साजिश

एमपीएस के दस्तावेज जलाने की साजिश

लेकटाउन . लेकटाउन स्थित एमपीएस ग्रीनरी डवलपमेंट कंपनी के मुख्यालय में 9 अक्टूबर को आग लग गई थी जिसमें एमपीएस के कई दस्तावेज जलकर राख हो गए थे। अब जांच कमेटी की प्राथमिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एमपीएस के दस्तावेजों को जलाने की साजिश की गई है।

है। यहां पर एमपीएस से संबंधित बहुत सारे दस्तावेज हैं। यह घर सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस तालुकदार कमेटी की निगरानी में था। 2018 में कलकत्ता हाईकोर्ट ने एमपीएस ग्रीनरी डवलपमेंट कंपनी की 18 संपत्ति को नीलाम करने का आदेश दिया था।

तालुकदार कमेटी के सह सचिव नकुल चंद चाकी ने बताया कि आग लगने की आशंका बिल्कुल भी नहीं थी। क्योंकि मकान में बिजली भी नहीं है। बंद मकान के एंटी चैम्बर में अचानक आग लगने पर संदेह हो रहा है। आग में कुछ दस्तावेज जल गए हैं। इसकी लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। दूसरी ओर इस घटना से ईडी और सीआईडी के अधिकारी सतर्क हो गए हैं और चिटफंड मामले के दस्तावेजों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो