script

डेंगू पर रोकथाम को सहकारिता मंत्री उतरे सडक़ पर

locationकोलकाताPublished: Nov 16, 2019 11:08:15 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

डेंगू पर रोकथाम को सहकारिता मंत्री उतरे सडक़ पर

डेंगू पर रोकथाम को सहकारिता मंत्री उतरे सडक़ पर

डेंगू पर रोकथाम को सहकारिता मंत्री उतरे सडक़ पर

डेंगू पर रोकथाम को सहकारिता मंत्री उतरे सडक़ पर

– कहा, बीमारी से बचने के लिए जरूरी है जागरूकता
हावड़ा

डेंगू पर रोकथाम व जागरूकता के लिए राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय सफाई कर्मचारियों के साथ शनिवार सुबह सडक़ पर उतरे। उनके साथ कई स्थानीय नेता भी शामिल हुए। राय ने बांधाघाट व फूलतल्ला घाट पर प्रवेश करने वाली सडक़ के कचरे को खुद झाडू से साफ किया। आस पास की सफाई के साथ साथ फॉगिंग मशीन से मच्छरों को मारने के लिए खुद ही कमान संभाली। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। हमें साफ सफाई करने में पीछे नहीं हटना चाहिए। घर के अंदर कहीं जल जमाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने लोगों से कहा कि वे घर के बाहर सडक़ या गलियों में कहीं कुछ गंदगी हो तो इसकी सूचना निगम को दें। उन्होंने आम लोगों से इलाके से डेंगू के संबंध में जागरूक होने व लोगों को जागरूक करने का संकल्प लेना चाहिए। दूसरी ओर निगम के आयुक्त बिजिन कृष्णा ने हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर में 11 से एक जागरूकता रैली में हिस्सा लिया और उसे रवाना किया। जो विभिन्न वार्ड से होते हुए हावड़ा स्टेशन के समीप आकर समाप्त हुई। आयुक्त ने कहा कि डेंगू के लिए आम जनता को भी सतर्क रहना चाहिए। पीडि़त व्यक्ति निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्त परीक्षण केन्द्र में जांच कराएं। दूसरी ओर हावड़ा नगर निगम के तेरह नंबर वार्ड में भाजपा नेता उमेश राय की ओर से भी सफाई अभियान इलाके में चलाया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो