कोलकाता

डीए को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेगा को-अडिनेशन कमेटी का प्रतिनिधि दल

पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारियों का वामपंथी संगठन को-अडिनेशन कमेटी का प्रतिनिधि दल बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेगा और केन्द्र सरकार के कर्मचारियों जितना महंगाई भत्ता (डीए) देने की मांग करेगा।

कोलकाताSep 08, 2021 / 01:20 am

Manoj Singh

डीए को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेगा को-अडिनेशन कमेटी का प्रतिनिधि दल

डीए को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा को-अडिनेशन कमेटी का प्रतिनिधि दल
विभिन्न सरकारी कार्यालयों के समक्ष करेंगे प्रदर्शन

कोलकाता
पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारियों का वामपंथी संगठन को-अडिनेशन कमेटी का प्रतिनिधि दल बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेगा और केन्द्र सरकार के कर्मचारियों जितना महंगाई भत्ता (डीए) देने की मांग करेगा।
राज्य को-अडिनेशन कमेटी के महासचिव विजय शंकर सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को मिलने का समय दिया है। उनके संगठन का प्रतिनिधि दल मुख्यमंत्री से मिलकर राज्च सरकार के कर्मचारियों को भी केन्द्र सरकार के कर्मचारियों जितना डीए देने की मांग करेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को फिलहाल तीन प्रतिशत डीए मिलता है, जबकि केन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों को 28 प्रतिशत डीए देता है। केन्द् सरकार के हिसाब से राज्य सरकार के कर्मचारियों का 25 प्रतिशत डीए बकाया है।
उन्होंने कहा कि उक्त दिन को-अडिनेशन के सदस्य डीए की मांग को लेकर न्यू सेक्रेटेरियट औैर विकास भवन सहित राज्य के अन्य सरकारी कार्यालयों के सामने प्रदर्शन भी करेंगे। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल सरकारी कर्मचारी परिषद ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों जितना डीए के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दर्ज किया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.