scriptकोरोना: 2,788 संक्रमित, 58 की मौत | Corona: 2,788 infected, 58 dead | Patrika News
कोलकाता

कोरोना: 2,788 संक्रमित, 58 की मौत

एक्टिव मरीजों की संख्या में 618 की वृद्धि हुई है।

कोलकाताJun 19, 2021 / 06:21 pm

Ram Naresh Gautam

कोरोना: 2,788 संक्रमित, 58 की मौत

कोरोना: 2,788 संक्रमित, 58 की मौत

कोलकाता . पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है। संक्रमण से मौत में भी कमी आ रही है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2,788 नए मामले सामने आए हैं और 58 लोगों की मौत हुई है।
गुरुवार को संक्रमण के 3,018 नए मामले सामने आए थे और 64 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार को राज्य में कोरोना से 69 लोगों की मौत हुई थी और 3,187 लोग संक्रमित हुए थे।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार एक दिन में 2,112 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस दिन एक्टिव मरीजों की संख्या में 618 की वृद्धि हुई है।

रिकवरी रेट 97.30 फीसदी पहुंच गई है। उत्तर 24 परगना जिले 15, कोलकाता में 11, जलपाईगुड़ी जिले में 6, हावड़ा जिले में 2 की मौत हुई है।

रथ से नहीं कार से ही भगवान करेंगे यात्रा
कोलकाता ञ्च पत्रिका. महानगर की सबसे बड़ी रथ यात्रा का आयोजन इस साल भी कोरोना के कारण नहीं हो रहा है। इस्कान रथयात्रा में प्रभु जगन्नाथ,बलराम और सुभद्रा के साथ कार से ही यात्रा करेंगे।
इस्कान के राधारमण दास ने बताया कि इस साल स्वर्ण जयन्ती वर्ष है। रेड रोड पर उत्सव मनाने वाले थे। कोरोना के कारण इस बार भी यात्रा नहीं निकाली जाएगी।

दास ने बताया कि भगवान को कार में बैठाकर गुरुसदय रोड स्थित मंदिर लाया जाएगा। वहीं मण्डप बनाकर मासी का घर बनाया जाएगा जहां पर भगवान को 12 से 21 जुलाई तक रखा जाएगा।

Home / Kolkata / कोरोना: 2,788 संक्रमित, 58 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो