scriptबंगाल में फिर कोरोना का महाविस्फोट | Corona blast again in Bengal | Patrika News

बंगाल में फिर कोरोना का महाविस्फोट

locationकोलकाताPublished: Jul 31, 2020 10:27:42 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

पश्चिम बंगाल में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बरकरार है। एक दिन में सबसे ज्यादा 2496 संक्रमित हुए है। शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 45 लोगों की मौत हुई है और 2496 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 70,188 हो गई है

बंगाल में फिर कोरोना का महाविस्फोट

बंगाल में फिर कोरोना का महाविस्फोट

1 दिन में सबसे ज्यादा 2496 संक्रमित
कोविड 19: पीडि़तों का आंकड़ा 70 हजार पार
और 45 की मौत, संख्या बढ़कर 1581 हुई
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बरकरार है। एक दिन में सबसे ज्यादा 2496 संक्रमित हुए है। शुक्रवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 45 लोगों की मौत हुई है और 2496 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 70,188 हो गई है। एक दिन में 2140 लोग स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 48347 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कुल 45 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 1581 हो गई है।

अभी भी 20233 एक्टिव मामले
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अभी भी 20233 एक्टिव मामले हैं। रिकवरी रेट 68.92 फीसदी है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को एक दिन में कुल 1903 लोगों के सैंपल जांचे गए। यह अब तक का सर्वाधिक है। राज्य में अब तक कुल 893400 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं।

मौत के मामले में कोलकाता आगे
संक्रमण और मौत के मामले में कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिला अभी भी आगे हैं।पिछले 24 घंटे में कोलकाता में 670लोग संक्रमित हुए हैं और 21 लोगों की मौत हुई है। उत्तर 24 परगना जिले में 644 लोग संक्रमित हुए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। हावड़ा जिला तीसरे स्थान पर है। जिले में 160 लोग संक्रमित हुए हैं और 2 लोग की मौत हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो