scriptCovid-19 : 23 मार्च से कोरोना स्टेज थ्री में करेगा प्रवेश, दिखेगा खतरनाक असर | Corona: Corona will enter stage three from March 23, will see dangerou | Patrika News

Covid-19 : 23 मार्च से कोरोना स्टेज थ्री में करेगा प्रवेश, दिखेगा खतरनाक असर

locationकोलकाताPublished: Mar 20, 2020 06:19:04 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

-स्टेज थ्री का मतलब समाज के एक बड़े हिस्से का संक्रमण से ग्रसीत होना
-इस समय क्या करें और क्या न करें

Covid-19 : 23 मार्च से कोरोना स्टेज थ्री में करेगा प्रवेश, दिखेगा खतरनाक असर

Covid-19 : 23 मार्च से कोरोना स्टेज थ्री में करेगा प्रवेश, दिखेगा खतरनाक असर

कोलकाता

कोरोना वायरस संक्रमण अगले सप्ताह स्टेज थ्री में प्रवेश करेगा। इसका असर भारत में व्यापक रूप से पडऩे की आशंका व्यक्त की जा रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, नोवल कोरोना वायरस या कोविड-19 व्यक्ति के शरीर पर अपना असर दो सप्ताह यानी 15 दिनों के बाद दिखाता है। भारत में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद केन्द्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर राज्य सरकारों को जरूरी एहतियात बरतने का निर्देश दिया है।
22 मार्च यानी सोमवार से कोरोना संक्रमण भारत में स्टेज थ्री में प्रवेश करेगा। विशेषज्ञों के मुताबिक तीसरे, चौथे और पांचवे सप्ताह में कोरोना वायरस भारत में भयावह स्थिति में पहुंच जाएगा। लिहाजा भारत में कोई भी राज्य सरकारें ये दावा नहीं कर रही है कि उनका राज्य इस महामारी से सुरक्षित है।
क्या है स्टेज थ्री

मेडिकल की भाषा में स्टेज थ्री को आउटब्रेक ऑफ इनफेक्शन इन कम्यिुनिटी यानी समाज के एक बड़े हिस्से का संक्रमण से ग्रसीत होना माना जाता है। इरान में कोरोना वायरस के स्टेज थ्री में 24 घंटे में 1 हजार लोगों की मौत हुई है। इस समय पश्चिम बंगाल में फिलहाल स्थिति काबू में हैं। पश्चिम बंगाल राज्य हेल्थ डिपार्टमेंट के निर्देशानुसार सर्दी, जुखाम, बुखार, खासी या सांस लेने में कष्ट होने पर रोगी के परिजन बिना समय गंवाए रोगी को अस्पताल ले कर जाए।
स्टेज थ्री में क्या करें


-घर पर रहीए, घंटे में एक बार हाथ धोने के बाद सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
-घर के बाहर निकलने पर हाथ पैर में सैनिटाइजर लगाएं और मास्क पहने

-कुरियर, पार्सल, स्पीड पोस्ट, सुइगी, जोमैटो, अमेजन, फ्लिपकार्ट से आए हुए सामन को सीधे-सीधे अपने हाथ में न लें। घर के दरवाजे पर ट्रे रखें।
-घर पर काम करने वाली नौकरानी और अथितियों के आने पर सबसे पहले उनका हाथ और पैर धुलवाएं। दरवाजे पर लगे कॉलिंग बेल और दरवाजे की कड़ी व हैंडल को सेनेटाइज करें।
-शाक सब्जी, फलों को अच्छी तरह से धोने के बाद ही इस्तेमाल करें। खाने की सामग्री को गुनगुने पानी से धोना सुरक्षित है।
-टीवी रीमोट, मोबाइल फोन, टेलिफोन, टैब, कम्प्युटर, लैपटॉप, बॉयोमैट्रिल यंत्र, बहुत जल्दी दूषित होते हैं। दिन में जितनी बार संभव हो उतनी बार इसकी सफाई करें।
-इस समय बस, ट्रेन, ऑटो और ऑन लाइन कैब में सफर करना सुरक्षित नहीं है।
-जरूरत की सामग्री ऑनलाइन मंगवा लें। शॉपिंग मॉल में जाकर सामन खरीदने से बचें।

-मांस, मछली, अंड्डे का सेवन व रेस्ट्रोरेंट में खाना खाने से बचें।
-कोचिंग क्लास, डांस क्लास, इनडोर व आउट डोर गेम्स खेलने के लिए बच्चों को न जाने दें। तालाब में नहाने से बचें।
बुजुर्ग और बच्चों को बिलकुल ही घर से बाहर न निकलने दें। खास तौर पर भीड़-भाड़ वाले इलाके में न जाने दें।
-घर के बाहर आंख, मुंह, नाक पर हाथ न दें।

-बाहर से आने पर अपने कपड़े को अच्छी तरह से साफ करें। गरम पानी से कपड़े साफ करना सुरक्षित है।
-सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के बारे में फेक न्यूज व वीडियो देखने और शेयर करने से बचें। स्थिति से निपटने के लिए जागरूक रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो