कोलकाता

CORONA ECLIPSE: many temples closed कोरोना का ग्रहण, कई मंदिरों के बंद कपाट

CORONA ECLIPSE: many temples closed कोरोना का ग्रहण, कई मंदिरों के बंद कपाट, तेलगु समुदाय को घरों में रहकर कोट्टा अमावस्या और उगादी (तेलगु नववर्ष) मनाने को कहा

कोलकाताMar 21, 2020 / 09:37 pm

Shishir Sharan Rahi

CORONA ECLIPSE: many temples closed कोरोना का ग्रहण, कई मंदिरों के बंद कपाट

CORONA ECLIPSE:कोलकाता./खडग़पुर. वैश्विक महामारी बने कोरोना वायरस के खौफ से अब खडग़पुर में सोलापुरी माता मंदिर और जगन्नाथ मंदिर के दरवाजे बंद हो गए। २४और २५ मार्च को तेलगु समुदाय के लोगों को घरों में ही रहकर कोट्टा अमावस्या और उगादी (तेलगु नववर्ष) मनाने को कहा गया है। मंदिर कमेटी ने मंदिर बंद की जानकारी शहरवासियों को लाउडस्पीकर से दी। कोरोना वाइरस के कारण खडग़पुर शहर स्थित जगन्नाथ मंदिर और खरिदा के विधानपल्ली स्थित सोलापुरी माता मंदिर का दरवाजा भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। शहर में शनिवार को खडग़पुर सोलापुरी माता मंदिर कमेटी की ओर से प्रचार गाडी शहर में घुमाया गया और शहरवासियों और भक्तों को जानकारी दी गई कि कोरोना वाइरस के बढते प्रकोप देखते हुए सावधानी बरतें। मंदिर कमेटी ने प्रशासन का आदेश मानते हुए मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया। सोलापुरी माता मंदिर कमेटी के सहायक सचिव जीएस शेखर राव ने बताया कि २४और २५ मार्च को तेलगु समुदाय के लोग कोट्टा अमावस्या और उगादी मनाने वाले हैं। उगादी तेलगु समुदाय के लोगों का नया वर्ष हैं। खडग़पुर शहर में तेलगु समुदाय के लोगों की संख्या अच्छी खासी हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर में काफी भीड़ हो सकती हैं। काफी भीड़ का मतलब कोरोना को बढावा देना है इसलिए लोगों से घरों में रहकर ही पूजा कर नववर्ष मनाने का आग्रह किया गया. मंदिर का दरवाजा बंद होने से पुजारी भी मंदिर में नियमित पूजन करेंगे।

कोरोना ने कराया ब्रह्म बगीचा के मंदिरों के दर्शन समय में बदलाव
लिलुआ.कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, राज्य और केंद्र सरकार की जारी एडवाइजरी को देखते हुए पुष्करणा ब्रह्म बगीचा स्थित सभी मंदिरों के दर्शन-पूजा का समय सीमित कर दिया गया है। पुष्करणा ब्रह्म बगीचा शिव टेंपल ट्रस्ट के सचिव रामगोपाल थानवी ने शनिवार को बताया कि अब बगीचे में स्थित ब्रह्म तेजेश्वर महादेव, बाबा रामदेव मंदिर सहित सभी मंदिरों के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए सुबह ६ से ८, शाम ६ से ८ ही खोले जाएंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कोरोना के बचाव के लिए जारी की गई एडवाइजरी को मानने की अपील की। और सभी भक्तों से बगीचे में प्रवेश से पहले हाथ धोने और दर्शन कर तुरन्त लौट जाने की अपील की है। दर्शनों की यह व्यवस्था १५ अप्रैल तक रहेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.