scriptबंगाल में कोरोना विस्फोट, सर्वाधिक 542 नए मामले | Corona explosion in Bengal, highest 542 new cases | Patrika News

बंगाल में कोरोना विस्फोट, सर्वाधिक 542 नए मामले

locationकोलकाताPublished: Jun 26, 2020 10:41:30 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

पश्चिम बंगाल में 1 दिन में वैश्विक महामारी कोरोना से अब तक के सर्वाधिक 542 लोग संक्रमण के शिकार हुए। एक दिन में और 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मरने वालों में हावड़ा के 4, कोलकाता के 3, दक्षिण 24 परगना, हुगली और दार्जिलिंग के एक-एक मरीज शामिल हैं। राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 616 हो गई

बंगाल में कोरोना विस्फोट, सर्वाधिक 542 नए मामले

बंगाल में कोरोना विस्फोट, सर्वाधिक 542 नए मामले

कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में 1 दिन में वैश्विक महामारी कोरोना से अब तक के सर्वाधिक 542 लोग संक्रमण के शिकार हुए। एक दिन में और 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मरने वालों में हावड़ा के 4, कोलकाता के 3, दक्षिण 24 परगना, हुगली और दार्जिलिंग के एक-एक मरीज शामिल हैं। राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 616 हो गई। जबकि इस दौरान 345 लोग कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि राज्य में हर रोज सैंपल टेस्ट की संख्या बढ़ रही है। लिहाजा संक्रमण का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है लेकिन देखना यह होगा कि राज्य में एक्टिव केस के मरीजों की संख्या कितनी है। मुख्यमंत्री के इस दावे के दिन ही राज्य में कोरोना संक्रमण का अब तक का रिकॉर्ड टूट गया।

पहली बार आंकड़ा 500 के पार
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक हर रोज संक्रमण का आंकड़ा 500 के भीतर ही था पर शुक्रवार को इसके बढऩे के साथ ही स्वास्थ्य विभाग चिंता में पड़ गया है। राज्य में अब तक 16,190 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से केवल कोलकाता में ही एक दिन में 128 लोगों के संक्रमित होने का मामला सामने आया वर्तमान में राज्य में एक्टिव केस के मरीजों की संख्या 5,039 हो गई है। इसमें केवल एक दिन में 187 एक्टिव केस के मरीज बढ़े हैं।

स्वस्थ होने की दर 65.07 फीसदी
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह दावा किया गया कि राज्य में संक्रमण के बढऩे के बावजूद स्वस्थ होने की संख्या भी बढ़ रही है। एक दिन में कुल 345 लोग स्वस्थ हुए हैं। इनमें से कोलकाता में 86, उत्तर 24 परगना में 36, हावड़ा में 34, मालदह में 33, दक्षिण दिनाजपुर में 19, पूर्व मिदनापुर और हुगली में 16-16 तथा कूचबिहार में 15 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 10, 535 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। नतीजा राज्य में महामारी से स्वस्थ होने की दर 65.07 फीसदी हो गई है।

सैंपल टेस्ट का आंकड़ा 4.5 लाख के करीब
पश्चिम बंगाल में महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल टेस्ट की गति तेज कर दी है। राज्य में सैंपल टेस्ट का आंकड़ा 4,48,795 तक पहुंच गया है। एक दिन में 9,537 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो