scriptCorona heavy on Gangaur’s Goth: गणगौर की गोठ पर कोरोना भारी | Corona heavy on Gangaur's Goth | Patrika News

Corona heavy on Gangaur’s Goth: गणगौर की गोठ पर कोरोना भारी

locationकोलकाताPublished: Mar 21, 2020 08:33:06 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

CORONA ALERT_ Corona heavy on Gangaur’s Goth, बासा, घुडला आयोजन संक्षिप्त , गणगौर की गोठ का विचार त्याग दिया
 

Corona heavy on Gangaur's Goth: गणगौर की गोठ पर कोरोना भारी

Corona heavy on Gangaur’s Goth: गणगौर की गोठ पर कोरोना भारी

CORONA ALERT_ Corona heavy on Gangaur’s Goth, कोलकाता. इस बार प्रवासी राजस्थानी समाज के मुख्य त्योहार गणगौर के आयोजन पर कोरोना वायरस का ग्रहण लग गया है। अमूमन घरों में १६ दिन गणगौर पूजने वाली कन्याएं आमतौर पर गणगौर से पहले वाले रविवार को गणगौर की गोठ किया करती हैं। इस गोठ में रिश्तेदारों को बुला इक_ कर गणगौर के पारम्परिक गीत गाए जाते हैं और कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। वैश्विक महामारी बने कोरोना वायरस नोवेल कोविड-19 के कहर के कारण इस बार अधिकतर परिवारों ने इस तरह के आयोजन नहीं करने का मन पहले ही बना लिया था। और अब जब रविवार को जनता कफ्र्यू घोषित हो चुका है तो तब लगभग सभी ने इस आयोजन का विचार त्याग दिया है। बासा, घुडला जैसे आयोजन भी संक्षिप्त कर दिए गए हैं। बड़ाबाजार की निवासी अंकिता बियानी, पूजा दुजारी, प्रीति दम्माणी, प्रियांका कोठारी, साक्षी कोठारी, प्रतिभा बिनानी, कल्पना बाहेती आदि ने गोठ और गीत के आयोजनों को संक्षिप्त रूप से मनाया। साक्षी ने पत्रिका को शनिवार को बताया कि हमें गणगौर पर्व से ज्यादा प्यार है। दो महीने पहले से ही इसके लिए तैयारी चालू कर देते हैं। वैसे खुशी तो इस बार भी बहुत ज्यादा थी पर कोरोना के कारण इस वर्ष बड़ाबाज़ार में गणगौर मेले की चमक फीकी रहेगी इसका मलाल तो है पर सुरक्षा भी जरूरी है। साथ ही मन में यह अटूट विश्वास है कि मां गवरजा सब ठीक कर देगी। उन्होंने कहा कि हम सब हंसपुकुर गवरजा माता मंडली की सखियां हैं और हमारी गवर जरूर इस विपत्ति से समाज-देश को निकालेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो