scriptकोरोना: बंगाल में संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार पार | Corona: In Bengal the number of infected crosses 4 thousand | Patrika News

कोरोना: बंगाल में संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार पार

locationकोलकाताPublished: May 26, 2020 10:45:20 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

पश्चिम बंगाल में वैश्विक महामारी कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से और 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 211 लोगों की जान चली गई है। इस दौरान संक्रमण के 193 नए मामले सामने आए हैं। कुल मिलाकर 4009 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। इनमें से 2,240 एक्टिव केस हैं। केवल एक दिन में 116 एक्टिव केस की पहचान हुई है।

कोरोना: बंगाल में संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार पार

कोरोना: बंगाल में संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार पार

24 घंटे में संक्रमण के 193 नए मामले आए सामने
और 5 की मौत, मृतकों की संख्या पहुंची 211
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में वैश्विक महामारी कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से और 5 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 211 लोगों की जान चली गई है। इस दौरान संक्रमण के 193 नए मामले सामने आए हैं। कुल मिलाकर 4009 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। इनमें से 2,240 एक्टिव केस हैं। केवल एक दिन में 116 एक्टिव केस की पहचान हुई है। जिनका इलाज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में हो रहा है। राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मरने वालों में कोलकाता के 2, हावड़ा, मुर्शिदाबाद के 1-1 मरीज शामिल है। राज्य में अब तक 1486 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। एक दिन में 72 मरीजों को कोरोना मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बुलेटिन में यह दावा किया गया कि राज्य में अब तक कुल 1,57,277 लोगों के सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। केवल मंगलवार को 9,228 लोगों के नमूने की जांच की गई। प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच दर सोमवार को 1645 के मुकाबले मंगलवार को बढ़कर 1748 व्यक्ति हो गई। विभाग का दावा है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 37.06 फ़ीसदी है। इधर, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने बुलेटिन में कहा है कि राज्य के विभिन्न सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों में फिलहाल 18,146 लोग हैं। राज्य में फलहाल 1,03,564 लोग होम क्वारंटाइन में हैं।

कोलकाता शीर्ष पर
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से निर्धारित रेड जोन के तहत रहे कोलकाता संक्रमण के मामले में शीर्ष पर आ गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के कुल 193 नए मामले सामने आए। इनमें से कोलकाता में सबसे अधिक 58, उत्तर 24 परगना में 24, हावड़ा में 21, हुगली में 19, मुर्शिदाबाद में 13, बीरभूम में 10, नदिया और जलपाईगुड़ी में 3-3 तथा दार्जिलिंग, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में 1-1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

गारुलिया में निकला कोरोना पॉजिटिव
उत्तर 24 परगना जिले के नोवापाड़ा थाना इलाके के अंतर्गत गारुलिया में मंगलवार शाम कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आया। संक्रमित युवक को पुलिस की निगरानी में अस्पताल पहुंचाया गया। पीडि़त परिवार के छह लोगों को भी क्वारंटाइन में भेज दिया गया। पुलिस ने गारुलिया नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड स्थित साउथ डनबर रोड (राममड़ैया) इलाके को सील कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो