script

बंगाल में बुजुर्गों पर भारी पड़ रहा कोरोना

locationकोलकाताPublished: Jul 11, 2021 11:58:01 pm

Submitted by:

MOHIT SHARMA

61 से 75 आयु वर्ग के संक्रमित हैं सर्वाधिक मृतक, मृतकों में 67 फीसदी पुरुष और 32 फीसदी महिलाएं, 17,916 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत

बंगाल में बुजुर्गों पर भारी पड़ रहा कोरोना

बंगाल में बुजुर्गों पर भारी पड़ रहा कोरोना

कोलकाता. नए- नए वेरिएंट, नए अनुकूलन के साथ विश्व भर में तबाही मचा रहा कोरोना बंगाल में बुर्जुगों पर भारी पड़ रहा है। ६१ से ७५ आयु वर्ग के संक्रमित मरीजों की कोरोना से हुई कुल मौतों में ४१.७ फीसदी हिस्सेदारी है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोरोना से राज्य में अब तक हुई मौतों में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी 61-75 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के संक्रमितों की है। कुल मृतकों में से आधे से कुछ कम इसी आयु वर्ग के हैं। दूसरे नंबर पर 46 से 60 वर्ष का आयु वर्ग है। इस वर्ग की कुल मौतों में हिस्सेदारी 26.6 फीसदी है। वहीं कुल मौतों में 75 वर्ष के ऊपर के आयु वर्ग की हिस्सेदारी 22 फीसदी है।
सर्वाधिक मृत्यु दर 75 से ऊपर वालों की
बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक 75 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर सर्वाधिक है। इस आयु वर्ग की मृत्यु दर 7.47 फीसदी है। वहीं 61-75 वर्ष के बीच के आयु वर्ग की मृत्यु दर 3.42 फीसदी है। 46 से 60 वर्ष के आयुवर्ग के कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 1.20 फीसदी है।
मृतकों में एक तिहाई महिलाएं
कोरोना से राज्य में हुई कुल मौतों में पुरुषों की हिस्सेदारी 67.4 फीसदी व महिलाओं का अनुपात 32.4 फीसदी है। कोरोना बुलेटिन का अध्ययन करने पर मालूम चलता है कि कोरोना ने महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को ज्यादा निशाना बनाया है। कोरोना संक्रमित पुरुषों की मृत्यु दर जहां 1.38 फीसदी है वहीं महिलाओं के मामले में यह दर 0.91 है।

ट्रेंडिंग वीडियो