scriptCORONA ALERT:कोरोना …प्यार है! प्रेमी से मिलने को रच डाली झूठी कहानी | Corona love it False story created to meet lover | Patrika News

CORONA ALERT:कोरोना …प्यार है! प्रेमी से मिलने को रच डाली झूठी कहानी

locationकोलकाताPublished: Apr 03, 2020 04:34:48 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

Corona love it False story created to meet lover, मुश्किल में पड़ी कामवाली

CORONA ALERT:कोरोना ...प्यार है! प्रेमी से मिलने को रच डाली झूठी कहानी

CORONA ALERT:कोरोना …प्यार है! प्रेमी से मिलने को रच डाली झूठी कहानी

CORONA ALERT:कोरोना …प्यार है! प्रेमी से मिलने को रच डाली झूठी कहानी–कोलकाता. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस नोवेल कोविड 19 के कहर के बीच पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में घरों में काम करने वाली एक महिला ने प्रेमी से मिलने की खातिर आखिरकार कोरोना की चपेट में होने की झूठी कहानी रच डाली। वह पिछले दिनों सडक़ पर भटकती मिली तो स्थानीय लोग उसकी मदद के लिए आगे आए। महिला ने बताया कि जिस घर में वह काम करती थी उन लोगों ने कोरोना जैसे लक्षण होने के बाद उसे काम से हटा दिया। उधर पुलिस के मुताबिक अपने प्रेमी से मिलने के लिए महिला ने यह कहानी रची थी। पुलिस ने जब छानबीन की तो मामला कुछ और ही निकला। महिला के दावे के विपरीत पुलिस बयान से कुछ और खुलासा हुआ। रवींद्र सरोवर इलाके के पुलिसकर्मियों के मुताबिक महिला ने खुद ही काम छोड़ दिया था। पुलिस के मुताबिक महिला ने कहा था कि उसकी तबीयत सही नहीं है और उसमें कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण दिख रहे थे। पुलिसकर्मियों के मुताबिक महिला एक शख्स से मिलना चाहती थी और इसी वजह से उसने पूरी कहानी गढ़ी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने खुद ही काम पर जाना बंद कर दिया था और हमारे पास फोन आने के बाद हमने उसे खोज निकाला। इसके बाद उसका टेस्ट कराने के लिए ले गए तो डॉक्टरों ने उसके कोरोना वायरस से बीमार होने की संभावनाओं को खारिज किया। वह शायद अपने प्रेमी से मिलने के लिए बेताब थी। इसी वजह से उसने स्थानीय लोगों के पूछने पर कोरोना की कहानी रच डाली। एक झुग्गी बस्ती के लोगों ने उसे भटकते देख परेशानी की वजह पूछी। इसके बाद उन लोगों ने पुलिस और केएमसी को जानकारी दी। झुग्गी में रहने वाले लोगों ने फिलहाल महिला को शरण देने का फैसला लिया है और उसके खाने और रहने का इंतजाम कर दिया है। झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों के मुताबिक लॉकडाउन की घोषणा के बाद जहां वह काम करती थी उस घर के मालिक ने उससे पांडित्य रोड इलाके में ही रूकने का दबाव डाला। झुग्गी निवासी मामोनी दास ने कहा कि यह उनका अधिकार नहीं था। फिलहाल झुग्गी बस्ती के लोगों ने महिला के रहने-खाने का इंतजाम किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो