scriptCorona now has havoc on Tollywood as well कोरोना का अब टॉलीवुड पर भी पड़ा कहर | Corona now has havoc on Tollywood as well | Patrika News
कोलकाता

Corona now has havoc on Tollywood as well कोरोना का अब टॉलीवुड पर भी पड़ा कहर

WEST BENGAL NEWS: Corona now has havoc on Tollywood as well, महानगर समेत राज्य के सभी सिनेमाघर 31 तक बंद , टीवी सीरियल्स सति किसी भी फिल्म की शूटिंग 30 तक नहीं होगी, मुख्यमंत्री की रिव्यू मीटिंग के बाद ही होगा फैसला
 

कोलकाताMar 18, 2020 / 07:07 pm

Shishir Sharan Rahi

Corona now has havoc on Tollywood as well कोरोना का अब टॉलीवुड पर भी पड़ा कहर

Corona now has havoc on Tollywood as well कोरोना का अब टॉलीवुड पर भी पड़ा कहर

Corona now has havoc on Tollywood as well, कोलकाता. पूरी दुनिया में महामारी बने कोरोना वायरस कोविड-19 का असर अब महानगर के टॉलीवुड पर भी उस समय पड़ गया जब फिल्मों की शूङ्क्षटग ३० मार्च तक बंद करने की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। इस दौरान नई फिल्मों, टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी बंद रहेगी। आर्टिस्ट फोरम एसोसिएशन ने मंगलवार को एक बैठक के बाद इसकी पुष्टि की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ३० मार्च को रिव्यू मीटिंग करेंगी, जिसके बाद ही फिल्मों की शूङ्क्षटग शुरू करने के संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा। तबतक किसी तरह की शूटिंग नहीं होगी। इसके साथ ही महानगर समेत राज्य के सभी सिनेमाघर भी ३१ मार्च तक बंद रहेंगे। ईस्टर्न मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (इम्पा) की ओर से मंगलवार को इसकी घोषणा की गई। इम्पा की ओर से सभी सिनेमाघरों के मालिकों को 31 मार्च तक हॉल बंद रखने को कहा गया है। उधर सांसद-सह-अदाकारा मिमी चक्रवर्ती लंदन में एक फोटो शूट के साथ हैं जहां फिल्म की शूटिंग चल रही है। कोरोना के कारण विदेश में कुछ कलाकार भी फंसे हुए हैं। कोरोना के कारण मिथिला को वीजा नहीं मिल सका तो प्रसेनजीत चटर्जी अफ्रीका से ही कोरोना वायरस से बचाव व सतर्क रहने के संदेश दे रहे।
Corona now has havoc on Tollywood as well कोरोना का अब टॉलीवुड पर भी पड़ा कहर
फिल्ममेकर्स ने रोका प्रोडक्शन, कई बड़ी फिल्मों की रिलीज अधर में

उधर कोरोना वायरस के कारण फिल्ममेकर्स ने प्रोडक्शन रोक दिए तो वहीं, कई बड़ी फिल्मों की रिलीज भी अधर में लटक गई। इसके बीच यूनिवर्सल पिक्चर्स ने अपनी फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए दर्शकों तक पहुंचाने का फैसला किया है। मेकर्स होम एंटरटेनमेंट पर तय रिलीज तारीख पर ही फिल्में उपलब्थ कराएंगे। थियेटर्स में चल रही फिल्मों को प्लेटफॉम्स पर भी रिलीज किया जाएगा। वैरायटी के मुताबिक एनिमेशन फिल्म ट्रोल्स वर्ल्ड टूर इंटरनेशनल रिलीज डेट 10 अप्रैल को होम एंटरटेनमेंट पर उपलब्ध होगी। यूजर इन फिल्मों को 48 घंटों के रेंटल पीरियड पर करीब 20 डॉलर में खरीद पाएंगे। मेकर्स के इस फैसले को थियेटर्स के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा। कोरोना के चलते कई थियेटर्स बंद कर दिए गए हैं जबकि चीन में 70 हजार से ज्यादा सिनेमाघरों में ताले लटक गए। कंपनी के सीईओ जेफ सेल की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया। रिपोर्ट के अनुसार फिल्मों को रोकने या ऐसे महौल में रिलीज के बजाए दर्शकों को सस्ता ऑप्शन देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, उपलब्ध जगहों पर दर्शक थियेटर्स में फिल्म देखने जाएंगे, लेकिन कई हिस्सों में सिनेमाघरों में जाने की संभावना कम हैं। ट्रोल्स वर्ल्ड टूर होम एंटरटेनमेंट पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। इससे पहले यूनिवर्सल ने अपनी सीरीज फास्ट एंड फ्यूरियस की फिल्म रिलीज डेट एक साल आगे बढ़ा दिया है। फिल्में ए क्वााइट प्लेस 2, मुलान और नो टाइम टू र्डा की रिलीज अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया।

Hindi News / Kolkata / Corona now has havoc on Tollywood as well कोरोना का अब टॉलीवुड पर भी पड़ा कहर

ट्रेंडिंग वीडियो