scriptCORONA ALERT IN BENGAL_ कोरोना का अब हनुमान जयंती महोत्सव पर कहर | Corona now havoc on Hanuman Jayanti festival | Patrika News
कोलकाता

CORONA ALERT IN BENGAL_ कोरोना का अब हनुमान जयंती महोत्सव पर कहर

Corona now havoc on Hanuman Jayanti festival, सोशल डिस्टेंसिंग के कारण सामूहिक पूजा से भक्त हुए वंचित_फेसबुक लाइव पर आरती और दर्शन_हनुमान जयंती पर भी भक्तों के लिए गेट बंद

कोलकाताApr 09, 2020 / 01:54 pm

Shishir Sharan Rahi

CORONA ALERT IN BENGAL_ कोरोना का अब हनुमान जयंती महोत्सव पर कहर

CORONA ALERT IN BENGAL_ कोरोना का अब हनुमान जयंती महोत्सव पर कहर

कोलकाता . वैश्विक स्तर पर घोषित महामारी कोरोना वायरस नोवेल कोविङ 19 का कहर अब बुधवार को हनुमान जयन्ती महोत्सव पर पङा। एक ओर हनुमान भक्त सामूहिक पूजा से वंचित रहे तो दूसरी ओर बजरंगबली के दर्शन के लिए गेट बन्द रहे । हनुमान जयंती पर मन्दिरों में जहां सुबह से रात तक श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ता था वही इस बार कोविड19 के कारण भक्तों की गैरमौजूदगी में मंदिर सुने रहे। हनुमान जयंती महोत्सव पर दो दिन पहले से सजने वाले मन्दिरों में नजारा बदला रहा। श्रद्धालुओं ने गेट के बाहर से भगवान के दर्शन कर अर्चना की। स्थानीय प्रशासन की ओर से कई मंदिरों के बाहर भीड़ न करने का अनुरोध करते देखा गया। राजाकटरा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए सुबह भक्तों की कतार लगती देख बेरिकेड लगा दिये गए तथा भक्तों को बाहर से दर्शन करने पड़े। भीड़ न होने से सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट के सामने जबरेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा का समय बदल कर 6 के स्थान पर 4 बजे रखा गया था। मन्दिर की ओर से बताया गया कि भक्तों के भाव और सुविधा को धय में रखते हुए आज की आरती को फेसबुक पर लाइव भी किया गया। मुख्य पुजारी पं विजय पुजारी लाल के दिशनिर्देशों में सादगीपूर्ण तरीके से हनुमान जयंती का आयोजन किया गया। नरेश पुजारी, अमित शर्मा, पिंटू पुजारी, राकेश पुजारी, दीपक पुजारी, नितेश पुजारी, रोहित पुजारी व यश शर्मा सहित पूरे पुजारी परिवार की ओर से कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी भक्तों को अपने घर पर रहकर ही उत्सव मनाने का आग्रह किया गया था। साथ ही आह्वाहन किया गया कि इस विकट घड़ी में मानवता की सेवा के लिए अन्न दान करें, अन्न की सवामणी करें तथा इस अन्न को जरूरतमंदों के बीच वितरण करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो