कोलकाता

Corona’s havoc: all trains closed til metro 31कोरोना का कहर: सभी ट्रेनें, मेट्रो 31 तक बंद

Corona’s havoc: all trains closed until metro 31, कोलकाता मेट्रो की सेवा भी रद्द, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, रद्द ट्रेनों का रिफंड 21 जून तक

कोलकाताMar 22, 2020 / 05:47 pm

Shishir Sharan Rahi

Corona’s havoc: all trains closed til metro 31कोरोना का कहर: सभी ट्रेनें, मेट्रो 31 तक बंद

Corona’s havoc: all trains closed until metro 31,कोलकाता/नई दिल्ली. वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस नोवेल कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अब ३१ मार्च तक सभी ट्रेन, मेट्रो, लोकल सेवा बंद कर दी गईं हैं। देश के अन्य मेट्रो शहरों की ही तरह कोलकाता मेट्रो रेल सेवा भी ३१ मार्च तक बंद रहेगी। भारतीय रेलवे ने २२ मार्च मध्य रात से ३१ मार्च तक सभी ट्रेनें रद करने का फैसला रविवार को किया। कोलकाता में लोकल ट्रेन सर्विसेज ३१ मार्च तक स्थगित रहेंगी। इतिहास में पहली बार रेलवे ने इस तरीके से ऐसे ट्रेनें बंद की हैं। रेलवे ने 31 मार्च रात १२ बजे तक के लिए सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं।
रद्द ट्रेनों में जिन यात्रियों ने बुकिंग की थी वह २१ जून तक अपने पैसे रिफंड ले सकते हैं। केवल मालगाड़ी नहीं रुकेगी ताकि जरूरी चीजों की आपूर्ति न रुके। रेलवे ने कोविड-१९ के तेजी से बढ़ते संक्रमण रोकने के लिए ये फैसला किया। इस दौरान केवल मालगाड़ी ही चलेंगी। इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कफ्र्यू का अह्वान किया था। इस पहल के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने शनिवार रात १२ से रविवार रात १० बजे के बीच देश में रेल यातायात पूरी तरह बंद रखने का निर्णय रविवार को ले लिया। रेलवे की ओर से रविवार को जारी आदेश के अनुसार केवल मालगाडिय़ां ही २२ मार्च मध्य रात्रि से ३१ मार्च मध्यरात्रि तक चलेंगी। कुछ उपनगरीय सेवाएं और कोलकाता मेट्रो रेल सेवा २२ मार्च मध्यरात्रि तक जारी रहेंगी। इसके बाद इन सेवाओं को ३१ मार्च की मध्य रात्रि तक रोक दिया जाएगा। रेल मंत्रालय ने इसके बारे में जानकारी यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से भी देने की बात कही है। इससे पहले ही रेलवे ने कहा था कि देशभर में ३१ मार्च तक यात्री ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। पूर्व रेलवे, दक्षिण-पूर्व और कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने रविवार को जारी इस फैसले की पुष्टि की। केंद्र सरकार ने कोरोना प्रभावित ७५ जिलों को ३१ मार्च तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया है। इस दौरान रेल, मेट्रो और बस सर्विस बंद रहेगी। पाबंदी उन ७५ जिलों में लगाई गई है जहां कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए। ३१ मार्च तक अब गैर जरूरी यातायात पर पाबंदी लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो से करीब ६.३० लाख यात्री सफर करते हैं।जो ट्रेन 22 मार्च को सुबह 4 से पहले अपनी यात्रा शुरू कर चुकी हैं वे अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी। यात्रियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए माल ढोने वाली ट्रेनों की आवाजाही जारी रहेगी। यात्री रद्द की गई सभी ट्रेनों का पूरा रिफंड २१ जून तक ले सकते हैं। इससे पहले केवल ४०० मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही थी। ये ट्रेनें एक बार मंजिल पर पहुंचकर बंद हो जाएंगी उसके बाद एक भी ट्रेन नहीं चलेगी। सभी बड़े स्टेशनों को खाली किया जाएगा।

Home / Kolkata / Corona’s havoc: all trains closed til metro 31कोरोना का कहर: सभी ट्रेनें, मेट्रो 31 तक बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.