scriptबंगाल में जून महीने कोरोना ने बरपाया कहर, 13 हजार से अधिक लिया चपेट में | Corona wreaked havoc in Bengal in June, caught more than 13 thousand | Patrika News

बंगाल में जून महीने कोरोना ने बरपाया कहर, 13 हजार से अधिक लिया चपेट में

locationकोलकाताPublished: Jul 03, 2020 12:10:30 am

कोरोना ने जून महीने में पश्चिम बंगाल में जोरदार कहर बरपाया है। महामारी ने जून महीने में राज्य में 13 हजार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है। संक्रमण के साथ-साथ मौत के आंकड़े…

बंगाल में जून महीने कोरोना ने बरपाया कहर, 13 हजार से अधिक लिया चपेट में

बंगाल में जून महीने कोरोना ने बरपाया कहर, 13 हजार से अधिक लिया चपेट में

कोलकाता
कोरोना ने जून महीने में पश्चिम बंगाल में जोरदार कहर बरपाया है। महामारी ने जून महीने में राज्य में 13 हजार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है। संक्रमण के साथ-साथ मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं। राज्य स्वास्थ विभाग की ओर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जून में पश्चिम बंगाल में करीब 70 कोरोना मामले बढ़े। हैं यानी कि 13 हज़ार 398 मामले सामने आए हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पश्चिम बंगाल में भी हालात भयावह होते जा रहा हैं। बंगाल में कोरोना मामलों का आंकड़ा 19 हज़ार को पार कर गया। अब तक इस बीमारी से लगभग 400 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 19 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना जिले में संक्रमण सबसे अधिक है। मृतकों की संख्या के मामले में भी कोलकाता सबसे आगे हैं। बुधवार को पश्चिम बंगाल में 611 नए मामले सामने आए थे। सबसे ज्यादा 283 राजधानी कोलकाता में आए तो वहीं उत्तर 24 परगना में 153, हावड़ा में 78, दक्षिण 24 परगान में 41 और मालदा में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

रिकवरी रेट 65 प्रतिशत से अधिक
हालांकि राहत की बाच यह है कि राज्य में रिकवरी रेट 65 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। राज्य में अब तक कुल 12 हज़ार 528 लोग स्वस्थ हो चुके है। बंगाल में रिकवरी रेट 65.3 फीसदी हो गई है, लकिन अब भी यहां 6 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।।
—-
प्रवासी मजदूरों से बढ़ संक्रमण
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रवासी मजदूरों की वापसी से संक्रण तेजी से बढ़ा है। अधिकारियों के अनुसार बुधवार को आए 611 मामलों में से 98 फीसदी उन ज़िलों में दर्ज किए गए जहां सबसे ज्यादा प्रवासी लौटे है।
—-
6.49 लाख श्रामिक वापस लौटे
राज्य सरकार के अनुसार प्रदेश में अब तक लगभग 6.49 लाख श्रामिक वापस लौटे है। इनमें से से 6.01 लाख से अधिक लोगों ने सफलतापूर्वक क्वरंटीन पूरा कर लिया है। अभी भी 84,000 लोग क्वारंटीन में हैं। बंगाल में अब तक कुल 4,97,596 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है।.

ट्रेंडिंग वीडियो