scriptमौसम की मार, बीस दिन में डेंगू के 13 मरीज मिले | Weathering, 13 patients of dengue were found in twenty days | Patrika News
झालावाड़

मौसम की मार, बीस दिन में डेंगू के 13 मरीज मिले

झालावाड़. पिछले बीस दिन में ही डेंगू के 13 मरीज पॉजीटिव मिले हैं। इनके अलावा स्क्रब टायफस की दस्तक बरकरार है। मलेरिया के शिकार पांच दर्जन तो टायफाइड का आंकड़ा तो पौने दो सौ तक पहुंच गया है।

झालावाड़Oct 08, 2016 / 11:17 pm

shailendra tiwari

झालावाड़. पिछले बीस दिन में ही डेंगू के 13 मरीज पॉजीटिव मिले हैं। इनके अलावा स्क्रब टायफस की दस्तक बरकरार है। मलेरिया के शिकार पांच दर्जन तो टायफाइड का आंकड़ा तो पौने दो सौ तक पहुंच गया है।
जिला अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक 15 सितम्बर से 5 अक्टूबर के बीच डेंगू के 13, स्क्रब टायफस के 3, मलेरिया के 60 व टायफाइड के 189 मरीज पॉजीटिव मिले हैं। 

संक्रमण के मरीज भी अस्पताल आ रहे हैं। इसमें स्किन संक्रमण के रोगी अधिक है। सर्दी, जुकाम के मरीजों की भीड़ आम है। अचानक तेज गर्मी व उमस के कारण बुखार के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। 
इसके चलते पायरेक्सिया बुखार व मलेरिया के मरीज भी बढ़े हैं। मेडिकल कॉलेज होने के बाद भी यहां इनडोर मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। संख्या अधिक होने के कारण मेडिसीन वार्ड में मरीज बैंचों पर भर्ती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो