scriptदुर्गा पूजा काउंटडाउन शुरू….महानगर के बाजारों में जमकर हो रही है शॉपिंग | countdown fotr durga puja started in kolkata...shopping goin on | Patrika News

दुर्गा पूजा काउंटडाउन शुरू….महानगर के बाजारों में जमकर हो रही है शॉपिंग

locationकोलकाताPublished: Sep 24, 2018 06:34:33 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

दुर्गा पूजा के लिए काउंट डाउन शुरू हो गया है। बंगालवासी साल की सबसे बड़ी पूजा का आनंद उठाने के लिए जमकर शॉपिंग कर रहे हैं। न्यूमार्केट, गरियाहाट हो या हाथीबगान हर जगह लेटेस्ट कलेक्शन से सजा है बाजार।

Kolkata, West Bengal, India

दुर्गा पूजा काउंटडाउन शुरू….महानगर के बाजारों में जमकर हो रही है शॉपिंग

कोलकाता. दुनियाभर में प्रसिद्ध बंगाल की दुर्गा पूजा के लिए काउंट डाउन शुरू हो गया है। 15 दिनों के बाद ही महालया है। एक ओर जहां मां भगवती के आगमन के लिए राज्य भर में पंडालों और प्रतिमाओं को तेजी से सजाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बंगालवासी साल की सबसे बड़ी पूजा का आनंद उठाने के लिए जमकर शॉपिंग कर रहे हैं। हर कोई साल का सबसे लेटेस्ट कलेक्शन खरीदने की होड़ में लगा हुआ है। बड़े-बड़े शॉपिंग मॉलों से लेकर महानगर के स्ट्रीट मार्केट भी खरीदारों की भीड़ से खचाखच भरे हुए हैं। न्यूमार्केट से लेकर गरियाहाट हो या फिर बड़ाबाजार से हाथीबगान हर जगह बाजारों में अलग-अलग तरह के कपड़े, जूते व साज-सज्जा के लेटेस्ट कलेक्शन लाए गए हैं। बाजारों में वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न की मांग बढी हुई है। केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी इंडो-वेस्टर्न कलेक्शन पसंद कर रहे हैं। कोई षष्ठी से दशमी तक के लिए अलग-अलग कपड़े खरीद रहा है तो किसी ने अपनी तैयारी पंचमी से दशमीं तक कर के रखी है।
——————————-

रविवार को ग्राहकों की भीड़ से पटा न्यूमार्केट:-

यूं तो पूजा नजदीक होने के कारण न्यूमार्केट में रोजाना भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन रविवार का नजारा कुछ इस तरह था कि बाजार में केवल लोगों की भीड़ ही दिख रही थी। राज्य के दूसरे जिलों से भी लोग न्यूमार्केट में शॉपिंग करने आ रहे हैं। आलम यह है कि क्या सडक़ और क्या दुकानें हर जगह सिर्फ खरीदार ही खरीदार दिख रहे थे।
——————

गरियाहाट में भी खरीदारी:-

स्ट्रीट मार्केट व सस्ते बाजारों में मशहूर दक्षिण कोलकाता का गरियाहाट भी दुर्गा पूजा की शॉपिंग की भीड़ से खचाखच भरा हुआ है। यहां लोग दुकानों से कम और स्ट्रीट से ज्यादा खरीददारी करते नजर आ रहे हैं। एथनिक कपड़ों के लिए जाने जाने वाले गरियाहाट की दुकानें एक से बढकर एक कुर्ती के कलेक्शन और डिजायनर साडिय़ों से सजी हुई हैं। इसके साथ ही यहां की ज्वेलरी मार्केट में भी खरीदार उमड़ रहे हैं।
——————-

बड़ाबाजार में भी भीड़:-

एक ओर जहां महानगर के सभी बाजारों में खरीदार दुर्गा पूजा की शॉपिंग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के छोटे-छोटे दुकानदारों की भीड़ महानगर के सबसे बड़े होलसेल मार्केट बड़ाबाजार में उमड़ी हुई है। ग्रामीण व दूसरे जिलों के छोटे-छोटे कपड़ा व्यवसाई यहां से कपड़े व जूते ले जाकर अपनी दुकानों में सजा रहे हैं। बड़ाबाजार में नवरात्रि के हिसाब से शॉपिंग करने वालों के लिए विशेष तौर पर गुजराती लंहगे-चोली व घाघरों से बाजार को सजाया गया है।
————————————–

– महिलाओं को लुभा रहे है इंडो वेस्टर्न कपड़े :-

एक ओर जहां देशी स्टाईल के कपड़ों में विदेशी स्टाईल का तडक़ा महिलाओं को खूब भा रहा है। क्रॉप-टॉप से लेकर कोल्ड शोल्डर कुर्तियों के साथ ही हैंडलूम की साडिय़ां महिलाओं व युवतियों की पहली च्वाइस है। वहीं ईयररिंग में मंत्र-त्रिशूल-डमरु जैसी आकृतियां भी महिलाओं को खूब भा रही हैं। झुमको से लेकर टॉप्स तक हर जगह आजकल भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। अफगानी स्टाईल के ईयररिंग में लिखा हुआ गायत्री मंत्र महिलाओं व युवतियों को भा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो