Covid-19: पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 1,954 लोग स्वस्थ्य, 1,541 संक्रमित
- बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के दौरान राज्य भर में कुल 40,089 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। इसमें से 7.90 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए गए हैं...

राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 14,749 हो गई हैं। उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के दौरान कोलकाता में 7, उत्तर 24 परगना जिले में 14 तथा हावड़ा जिले में 4 लोगों की मौत हुई है।
कोलकाता
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 1,954 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। नए सिरे से 1,541 लोग संक्रमित हुए हैं। इस दौरान 31 लोगों की मौत हुई है। राज्य में रिकवरी रेट 95.54प्रतिशत पहुंच गया है।
इस प्रकार राज्य में अब तक कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 5,20,470 तथा संक्रमित लोगों की संख्या 5,44,755 पहुंच गई।
बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के दौरान राज्य भर में कुल 40,089 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। इसमें से 7.90 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए गए हैं।
एक्टिव मरीजों की संख्या 14,749 हो गई हैं। उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटे में कोलकाता में 7, उत्तर 24 परगना जिले में 14 तथा हावड़ा जिले में 4 लोगों की मौत हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज