scriptपश्चिम बंगाल में कोरोना 53 लोगों की मौत | COVID-19: Corona 53 killed in West Bengal. | Patrika News

पश्चिम बंगाल में कोरोना 53 लोगों की मौत

locationकोलकाताPublished: Aug 03, 2020 10:52:36 pm

– 2,716 लोग संक्रमित, संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार

पश्चिम बंगाल में कोरोना 53 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना 53 लोगों की मौत

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 53 लोगों की मौत हो गई। यह अब तक का सवार्धिक है। इससे पहले रविवार को 49 लोगों की मौत हुई थी। 53 मौतों मे से 21 मौतें कोलकाता में तथा 21 मौतें उत्तर 24 परगना जिले में हुई हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 53 लोगों को मौत की नींद सुलाने के साथ 2,716 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। सोमवार के उक्त आंकड़े के साथ राज्य में महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 78,232 एवं मरने वालों की संख्या 1,731 पहुंच गई।
सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक दिन में 2,088 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अभी भी 21,683 एक्टिव मामले हैं। रिकवरी रेट 70.07 फीसदी है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को एक दिन में कुल 22,122 लोगों के सैंपल जांच हुए हैं। यह अब तक का सर्वाधिक है। राज्य में अब तक कुल 9,56,659 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं।
संक्रमण और मौत के मामले में कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिला अभी भी आगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोलकाता में 756 लोग संक्रमित हुए हैं और 21 लोगों की मौत हुई है। उत्तर 24 परगना जिले में 510 लोग संक्रमित हुए हैं और 21 लोगों की मौत हुई है। हावड़ा जिला तीसरे स्थान पर है। जिले में 185 लोग संक्रमित हुए हैं और 3 लोग की मौत हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो