scriptपश्चिम बंगाल में कोरोना 54 लोगों को मौत के मुंह में धकेला | Covid-19 killed 54 people in West Bengal | Patrika News

पश्चिम बंगाल में कोरोना 54 लोगों को मौत के मुंह में धकेला

locationकोलकाताPublished: Aug 04, 2020 11:18:29 pm

– 2,752 लोग संक्रमण की चपेट में, संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार

पश्चिम बंगाल में कोरोना 54 लोगों को मौत के मुंह में धकेला

पश्चिम बंगाल में कोरोना 54 लोगों को मौत के मुंह में धकेला

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण ने मंगलवार को फिर से नया रिकार्ड बनाया। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 54 लोगों की मौत हो गई। यह अब तक का सवार्धिक है।इससे पहले सोमवार को 53 लोगों की मौत हुई थी। 54 मौतों मे से 15 मौतें कोलकाता में, 14 उत्तर 24 परगना जिले में, 6 हावड़ा जिले में और 6 दक्षिण 24 परगना जिले में हुई हैं।
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना ने 53 लोगों को मौत के मुंह में धकेलने के साथ 2,716 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। मंगलवार के उक्त आंकड़े के साथ राज्य में महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 80,984 एवं मरने वालों की संख्या 1,785 पहुंच गई।
मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक दिन में 2,066 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अभी भी 22,315 एक्टिव मामले हैं। रिकवरी रेट 70.24 फीसदी है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को एक दिन में कुल 22,321 लोगों के सैंपल जांच हुए हैं। यह अब तक का सर्वाधिक है। राज्य में अब तक कुल 9,78,980 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं।
संक्रमण और मौत के मामले में कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिला अभी भी आगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोलकाता में 769 लोग संक्रमित हुए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है। उत्तर 24 परगना जिले में 440 लोग संक्रमित हुए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है। हावड़ा जिला तीसरे स्थान पर है। जिले में +135 लोग संक्रमित हुए हैं और 6 लोग की मौत हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो