कोलकाता

कोविड-19:पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार

– 24 घंटे में 2,931 लोग संक्रमित ,49 की मौत
– मृतकों की आँकड़ा 2149 हजार पहुंची

कोलकाताAug 11, 2020 / 11:33 pm

Ashutosh Kumar Singh

कोविड-19:पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-ब-दिन बेलगाम होते जा रहा है। मंगलवार को कोरोना से राज्य में 49 लोगों की मौत हुई है 2,931 लोग संक्रमित हुए हैं।
मंगलवार के उक्त आंकड़े के साथ राज्य में महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,01,390 एवं मरने वालों की संख्या 2,149 पहुंच गई।
मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक दिन में 3,067 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अभी भी 25,846 एक्टिव मामले हैं। रिकवरी रेट 72.39 फीसदी है।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को एक दिन में कुल 27,015 लोगों के सैंपल जांच हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 11,59,211 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं।
संक्रमण और मौत के मामले में कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिला सोमवार को भी आगे रहा। पिछले 24 घंटे में कोलकाता में 711 लोग संक्रमित हुए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। उत्तर 24 परगना जिले में 643 लोग संक्रमित हुए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण 24 परगना जिले में 220 लोग संक्रमित हुए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है। हावड़ा जिले में 156 लोग संक्रमित हुए हैं और 5 लोग की मौत हुई है। हुगली जिले में 115 लोग संक्रमित हुए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है।

Home / Kolkata / कोविड-19:पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.