scriptबीएसएफ की गोली से गो तस्कर की मौत | cow smuggler died in a fight with bsf. | Patrika News

बीएसएफ की गोली से गो तस्कर की मौत

locationकोलकाताPublished: Feb 27, 2019 02:36:39 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

– मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर ऑपरेटिंग पोस्ट इलाके में बीएसएफ की गोली से एक गो तस्कर की मौत हो गई। उक्त तस्कर की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।

Kolkata, Kolkata, West Bengal, India

बीएसएफ की गोली से गो तस्कर की मौत

कोलकाता. मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर ऑपरेटिंग पोस्ट इलाके में बीएसएफ की गोली से एक गो तस्कर की मौत हो गई। उक्त तस्कर की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह बांग्लादेश का निवासी था। सूत्रों के अनुसार सोमवार की देर रात भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बीएसएफ 18 नम्बर बटालियन गश्त लगा रहा था। अचानक जवानों की नजर सीमा रेखा के पास खड़े कुछ लोगों पर पड़ी। उनके साथ कुछ मवेशी भी थे। वे रात के अंधेर में सीमा के उस पार जाने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें देखते ही बीएसएफ के जवानों ने आवाज लगाई और उन्हें रोकने का प्रयास किया। मगर उनलोगों ने बीएसएफ की ओर हथियार फेंक गांव की ओर भागने लगे। फलस्वरूप बीएसएफ को उन पर गोलियां चलानी पड़ी, जिसमें घटनास्थल पर ही उक्त तस्कर की मौत हो गई। हालांकि उसके दूसरे सभी साथी वहां से फरार होने में सफल हो गए। घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार अपराधियों को पकडऩे के लिए सीमा संलग्न इलाकों में तलाशी चला रही है। स्थानीय पुलिस व बीएसएफ को संदेह है कि वे सभी तस्कर बांग्लादेशी थे। गौ तस्करी से भारत में घुसे थे और मवेशियों को अपने देश में ले जाने के फिराक में थे। उल्लेखनीय है कि गत 17 फरवरी को भी बीएसएफ की गोली से सीमा पर एक बांग्लादेशी गो तस्कर की मौत हुई थी। जिसके बाद से सीमा संलग्न इलाकों में पुलिस व बीएसएफ और ज्यादा चौकस हो गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो