कोलकाताPublished: Nov 02, 2023 07:12:30 pm
Mohit Sabdani
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamata banerjee) ने बुधवार को राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि अस्पताल में गलत इलाज (wrong treatment in hospital) के कारण उनके पैर में संक्रमण सेप्सिस में बदल गया। ममता ने कहा कि मैं 55 दिनों के बाद यहाँ आई हूं। उनके इस बयान के बाद से राज्य की सियासत गरमा गई हैं।
CPI & BJP attacked mamata banerjee statement about wrong treatment in hospital
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamata banerjee) की बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाता सम्मेलन के दौरान की गई टिप्पणी उनके लिए आफत बन गई। दरअसल ममता बनर्जी (mamata banerjee) ने अपने स्वास्थ्य का ज़िक्र करते हुए कहा कि अस्पताल में गलत इलाज (wrong treatment in hospital) के कारण उनके पैर में संक्रमण सेप्सिस में बदल गया। ममता ने कहा कि मैं 55 दिनों के बाद नवान्न आई हूं। उनके इस बयान के बाद से राज्य के विपक्षी दलों ने उन पर हमला बोलते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के(mamata banerjee) पास ही स्वास्थ्य विभाग का प्रभार हैं।