scriptतृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता के संदर्भ में माकपा के किन आरोपों से सहमत नहीं भाकपा नेता डी.राजा | CPI General Secretary D. Raja is not in favour of Didi Bhai-Modi Bhai | Patrika News

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता के संदर्भ में माकपा के किन आरोपों से सहमत नहीं भाकपा नेता डी.राजा

locationकोलकाताPublished: Feb 02, 2020 10:02:11 pm

Submitted by:

Prabhat Kumar Gupta

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने कहा कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी विरोधी आंदोलन तथा भाजपा को रोकने में लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष दलों का एकजुटता समय की मांग है।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता के संदर्भ में माकपा के किन आरोपों से सहमत नहीं भाकपा नेता डी.राजा

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता के संदर्भ में माकपा के किन आरोपों से सहमत नहीं भाकपा नेता डी.राजा

कोलकाता.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने कहा कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी विरोधी आंदोलन तथा भाजपा को रोकने में लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष दलों का एकजुटता समय की मांग है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के संदर्भ में उन्होंने कहा कि भाकपा कभी भी दीदी भाई, मोदी भाई जुमले का प्रयोग नहीं करती।
कोलकाता में रविवार को सीएए, एनपीआर और एनआरसी विरोधी आंदोलन के तहत धर्मतल्ला के निकट मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष आयोजित विरोध सभा में पार्टी महासचिव राजा ने कहा कि भाजपा का मुकाबला करना समस्त लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष दलों की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी आंदोलन में ममता बनर्जी प्रासंगिक हैं।
राजा ने स्पष्ट कर दिया कि दीदी भाई-मोदी भाई में उनकी पार्टी को कोई दिलचस्पी नहीं है। भाकपा के राष्ट्रीय नेता के इस कथन से माकपा राज्य नेतृत्व सकते में आ गया। राजा ने कहा कि देश और राज्य की राजनीति में काफी का अंतर है। इसलिए उनकी पार्टी ममता के संदर्भ में दीदी भाई, मोदी भाई का राग नहीं अलापती है। उन्होंने कहा कि भले ही पश्चिम बंगाल की राजनीति के मद्देनजर वामदलों का तृणमूल कांग्रेस से विरोध हो, पर राष्ट्रीय स्तर पर इस विरोध का कोई औचित्य नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो