कोलकाता

माकपा नेता येचुरी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा, लोगों का ध्यान बांटने में माहिर पीएम मोदी

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर जमकर प्रहार किया। बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि देश की बुनियादी मुद्दों से लोगों का ध्यान बांटने में प्रधानमंत्री मोदी माहिर हैं।

कोलकाताFeb 28, 2020 / 07:21 pm

Prabhat Kumar Gupta

माकपा नेता येचुरी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा, लोगों का ध्यान बांटने में माहिर पीएम मोदी

नई दिल्ली.
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर जमकर प्रहार किया। बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि देश की बुनियादी मुद्दों से लोगों का ध्यान बांटने में प्रधानमंत्री मोदी माहिर हैं। केंद्र सरकार से राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनपीआर) की जगह राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर लाने तथा नागरिकता संशोधित कानून (सीएए) की जगह बेरोजगारी खत्म करने वाला कानून बनाने की मांग की।
येचुरी शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर इलाके में बेरोजगारी के खिलाफ वाम दलों का धरना प्रदर्शन मंच से भीड़ को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार पैदा करने में पूरी तरह विफल है। इस असमर्थता को छिपाने के लिए संसाधनों की कमी जैसे बहाने बना रही है। देश में किसानों का कर्ज माफ करने में सरकार आनाकानी कर रही है जबकि कॉरपोरेट सेक्टर को भारी रियायतें देने में वह पीछे नहीं है। जंतर-मंतर के समक्ष प्रदर्शन में पश्चिम बंगाल से भी भारी संख्या में वामपंथी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.