scriptओले गिरने से विमान के विंड शिल्ड में दरार, हवाई अड्डे पर लौटा विमान | Crack in windshield due to hailstorm, aircraft returned to airport | Patrika News

ओले गिरने से विमान के विंड शिल्ड में दरार, हवाई अड्डे पर लौटा विमान

locationकोलकाताPublished: Mar 04, 2020 05:12:35 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– 171 यात्रियों सहित मंत्री अरूप विश्वास भी विमान में थे सवार

ओले गिरने से विमान के विंड शिल्ड में दरार, हवाई अड्डे पर लौटा विमान

ओले गिरने से विमान के विंड शिल्ड में दरार, हवाई अड्डे पर लौटा विमान

 

 

कोलकाता . नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलवार शाम बागडोगरा के लिए उड़ान भरने के बाद तेज बारिश व ओले गिरने से विंड शिल्ड में दरार आ गई। पायलट ने तत्परता से विमान को वापस उतारा। विमान में राज्य के युवा व कल्याण मंत्री अरूप विश्वास भी सवार थे। सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम को अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान एयर एशिया के विमान में कोलकाता से 171 यात्री सवार थे जिनमें अरूप विश्वास भी थे। शाम 6 बजे विमान के उड़ान भरने के बाद ही तेज बारिश के साथ ही ओले पडऩे लगे जिससे विमान के विंड शिल्ड में दरार आ गई। दरार को देखकर पायलट ने तुरंत ही कोलकाता के एयर ट्रैफिक कंट्रोल के साथ संपर्क साधा। विमान को बागडोगरा न ले जाकर जल्द ही कोलकाता के हवाई अड्डे पर उतारा। पायलट की सूझबूझ और तत्परता से सभी को सुरक्षित उतार लिया गया। बाद में दूसरी उड़ान से यात्रियों को बागडोगरा के लिए रवाना किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो