scriptकालीपूजा से शुरू हुआ धूम धड़ाका | Crackers burst starts with Kali Puja | Patrika News
कोलकाता

कालीपूजा से शुरू हुआ धूम धड़ाका

पुलिस ने कसी कमर, ७.५ टन प्रतिबंधित पटाखे जब्त
दिवाली के दिन इन बातों का रखे ख्याल
पटाखा फोडऩे का समय रात ८ बजे से १० बजे तक ही है
चॉकलेट बम, दोदम्मा व ९० डेसिबल से ज्यादा आवाज करने वाले पटाखों पर है प्रतिबंधएयरपोर्ट से संलग्न इलाकों व बारासात में फानूस उड़ाने पर रोक
डीजे बजाने पर प्रतिबंध
पुलिस से करें सम्पर्कलालबाजार कंट्रोल रूम-१००,२२१४-३२३०/३०२४
विधाननगर कंट्रोल रूम-२३३५/८७८८/२३४१-०४६५बैरकपुर कंट्रोल रूम-२५९३-२६४७/२५४५-५०३०
हावड़ा सिटी कंट्रोल रूम-२६४१-५६१४/२६३७-४७६१
राज्य प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल रूम-२२३५-८२१२/३९१३
बरतें सतर्कता
पटाखा फोडऩे के समय सूती वस्त्र पहनेपटाखा फोडऩे वाली जगह पर पर्याप्त पानी रखें
आग लगने पर १०१ नम्बर पर दमकल को फोन करेंआग में जख्मी व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाए
पटाखों से निकलने वाले विषैला धुएं से बच्चे व बुजुर्गों के दूर रखें
किसी के घर के सामने पटाखा न फोड़ें

कोलकाताNov 06, 2018 / 09:54 pm

Rakesh Mishra

kolkata

कालीपूजा से शुरू हुआ धूम धड़ाका

महानगर में कालीपूजा के दिन से ही पटाखे छूटने शुरू हो गए हैं। जगह जगह प्रकाश और रंगीन रोशनी वाले पटाखों के साथ धूम धड़ाक की ध्वनि भी सुनाई देती रही। इधर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करने में प्रशासन सख्ती दिखा रहा है।
लालबाजार से मिली जानकारी के मुताबिक गत १ अक्टूबर से ५ नवम्बर के बीच कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर पुलिस ने करीब ७.५ हजार किलो ग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए हैं। कोर्ट के निर्देश की अवहेलना करने वालों पर प्रशासन ने सख्त कारवाई करने की हिदायत दी है। पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में धरपकड़ अभियान चला रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कंट्रोल रूम में अब तक प्रतिबंधित पटाखा फोडऩे की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर प्रशासन जरूर कारवाई करेगा।
प्रशासन ने की अपील
कोलकाता पुलिस ने लोगों को दीपावली का त्यौहार शांति से मनाने की अपील की है। कोलकाता पुलिस लोगों को निर्धारित जगहों (पार्क, मैदान) पर पटाखा फोडऩे की अपील की है। छत से पटाखा फेंकने व किसी के घर के सामने पटाखा फोडऩे पर प्रशासन कड़ी कारवाई करेगी। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में गरियाहाट इलाके में बच्चों ने रैली निकाली। बच्चों ने लोगों को पर्यावरण बचाने की अपील की।

Home / Kolkata / कालीपूजा से शुरू हुआ धूम धड़ाका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो