करंट की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
- माता-पिता और 8 साल की बच्ची की ईहलीला समाप्त
- उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर इलाके की घटना

कोलकाता
उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर इलाके में गुरुवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। हृदयविदारक इस घटना से इलाके में मातम पसर गया है। मृतकों की पहचान विजय चट्टोपाध्याय, अनुश्री चट्टोपाध्याय वं तनुश्री चट्टोपाध्याय के रूप में हुई है। विजय और अनुश्री पति-पत्नी और तनुश्री उनकी इकलौती बेटी थी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार गाबोडा ग्राम निवासी विजय के घर के सामने बिजली का खम्बा है। वहां बिजली का खुला तार टूटकर लटक रहा था। सुबह उनकी बेटी तनुश्री उक्त तार की चपेट में आ गई। बेटी को बचाने के लिए अनुश्री पहुंची तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। पत्नी और बेटी को करंट से झुलसते देख विजय वहां पहुंचे। बेटी और पत्नी को बचाने के प्रयास के दौरान वे भी करंट की चपेट में आ गए। कुछ देर बाद पड़ोस के लोगों की नजर उन पर पड़ी। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर पाते ही पुलिस पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। स्थानीय सूत्रो के अनुसार विजय और उनका परिवार सरल स्वभाव का था। पड़ोस के लोगों से उनके अच्छे संबंध थे। लगभग १० साल पहले विजय चट्टोपाध्याय की शादी अनुश्री के साथ हुई थी। दोनों की आठ वर्षीय तनुश्री इकलौती संतान थी।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज