scriptफिर साइकिल को प्रमुखता, महानगर में बढ़ी बिक्री | Cycle rose to prominence, sales increased in metropolis | Patrika News

फिर साइकिल को प्रमुखता, महानगर में बढ़ी बिक्री

locationकोलकाताPublished: Jun 16, 2020 07:45:29 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

– विशेष साइकिल लेन बनाने की मांग अब तक नहीं हुई पूरी

फिर साइकिल को प्रमुखता, महानगर में बढ़ी बिक्री

फिर साइकिल को प्रमुखता, महानगर में बढ़ी बिक्री

कोलकाता. कोरोना वायरस से बचने के लिए सामजिक दूरी का अनुपालन करने और सार्वजनिक परिवहन के विकल्प के तौर पर एक बार फिर साइकिल भरोसेमंद सवारी साबित हुई है। महानगर कोलकाता में लोग साइकिल को प्रमुखता दे रहे हैं और यही वजह है कि इसकी बिक्री बढ़ गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस से आह्वान किया है कि वह शहर की सड़कों पर साइकिलों के लिए अधिक स्थान सुनिश्चित करें। इस बीच साइकिल चालकों के संगठन ने कहा कि उनकी मांग प्रमुख मार्गों पर विशेष साइकिल लेन बनाने की है जो अभी तक पूरी नहीं की गई है। कोलकाता साइकिल समाज के सदस्य ने सोमवार को बताया कि विक्रेताओं ने बताया कि गत दो हफ्तों में साइकिल की बिक्री तीन गुनी बढ़ी है क्योंकि परिवहन साधनों की कमी की वजह से लोग काम पर जाने में परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई लोग 8,000 से 15,000 रुपए कीमत की आधुनिक खूबियों वाली साइकिलें खरीद रहे हैं। प्रमुख बाइक ब्रांड फायरबॉक्स के अधिकारी ने बताया कि सभी डीलर बिक्री दोगुनी होने की जानकारी दे रहे हैं और इस चलन में तेजी आ रही है। मध्य कोलकाता के बेंटिंक स्ट्रीट और वाटरलू स्ट्रीट के साइकिल विक्रेताओं ने भी पुष्टि की कि साइकिल की बिक्री में तेजी आई है क्योंकि अब काम पर साइकिल से जाना फैशन हो गया है और रोजाना खरीदने के लिए पूछताछ करने वालों की संख्या बढ़ रही है।
दोगुनी बेच रहे
कोलकाता के उत्तर स्थित सोदपुर में मॉर्डन साइकिल मार्ट के मालिक विकास शाह ने कहा कि कोविड-19 संकट से पहले 6,000 से 20,000 रुपये मूल्य की सात से दस साइकिलें बिकती थी, लेकिन एक जून से दुकान खुलने के बाद हम रोजाना दोगुनी संख्या में साइकिलें बेच रहे हैं और खरीदारों में युवा और अधेड़ दोनों शामिल हैं। इस बीच, पर्यावरण अनुकूल यात्रा को प्रोत्साहित करने वाले साइकिल संगठन ने कोलकाता में तत्काल साइकिल को समर्पित लेन बनाने की मांग की है। संगठन की यह मांग कोलकाता पुलिस द्वारा 10 जून को जारी अधिसूचना के बाद आई जिसमें शहर की सड़कों पर साइकिल चलाने की अनुमति दी गई है।
बढ़ेगी प्रतिरोधक क्षमता
संगठन ने कहा कि अधिसूचना में फ्लाइओवर आदि पर साइकिल चलाने की अनुमति का जिक्र नहीं किया गया है। अनुप तपादार ने कहा कि अगर सरकार साइकिल चलाने को सक्रिय होकर प्रोत्साहित करती है, तो यह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भी मददगार होगा क्योंकि लोगों
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो