scriptआज बंगाल में ‘फैनी’ की आफत के साथ आगाज | cyclone fani will enter in bengal midnight | Patrika News

आज बंगाल में ‘फैनी’ की आफत के साथ आगाज

locationकोलकाताPublished: May 03, 2019 06:57:40 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

पुरी में मचाई तबाही, ले ली 3 की जान—-ओडिशा में 240 किमी पहुंची रफ्तार-पुरी के तट से टकराने के बाद 100 से 115 किमी/घंटे की रफ्तार से देगा बंगाल में दस्तक—आने से पहले ही दिखाया असर, बंगाल में शुरू हुई बारिश—8 जिलों में अलर्ट, एयरपोर्ट बंद-ट्रेनें रद्द

kolkata

आज बंगाल में ‘फैनी’ की आफत के साथ आगाज

कोलकाता/पुरी. ओडिशा के तट से टकराने के बाद पिछले 3 दशकों में पूर्वी तटों से टकराने वाला चौथा सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान ‘फैनी’ शुक्रवार मध्य रात से शनिवार तडक़े के बीच बंगाल में दस्तक देगा। बंगाल में 90 से 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह प्रवेश करेगा। इससे पहले शुक्रवार को पुरी तट से टकराने के बाद ‘फैनी’ ने ओडिशा में तबाही मचाते हुए 3 लोगों की जान ले ली। पुरी में 200 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चली और तेज बारिश हुई। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के डायरेक्टर संजीव बंद्योपाध्याय ने शुक्रवार को कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में इसके कहर बरपाने की ज्यादा संभावना की पुष्टि कर कहा कि बंगाल के सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब यह बंगाल की सीमा में प्रवेश करेगा तो समुद्री रास्ते से न होकर भू-भूभाग सतह को छूता हुआ। इससे पहले आइला ने समुद्री रास्ते का रूख किया था। इसलिए ज्यादा तबाही की संभावना है। उन्होंने कहा कि उड़ीसा से सटे बंगाल के इलाकों के ज्यादा चपेट में आने के आसार हैं। वेरी सीवियर साइक्लोन करार देते हुए बंदोपाध्याय ने कहा कि अभी बंगाल बोर्डर से इसकी दूरी ३४० किमी है। बांग्लादेश में 5 मई को प्रवेश करने के साथ ही यह कमजोर पड़ जाएगा, जहां के १९ जिलों पर इसका सबसे अधिक असर होगा। ओडिशा में इसकी रफ्तार 180-200 किलोमीटर जबकि पुरी में 245 किमी प्रति घंटा रही। ओडिशा में ‘फैनी’ के कारण कई पेड़ उखडे, 3 लोगों की जान गई, पुरी के कई इलाके जलमग्न और कच्चे मकान-झोपडिय़ां ध्वस्त। मौसम विभाग के अनुसार 20 साल में पहली बार इतना भयानक तूफान आया। उधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले 48 घंटे तक अपने सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द कर शुक्रवार से ही मिदनापुर में मोर्चा संभाल लिया और इस दौरान वे खडग़पुर में रहेंगी, ताकि समुद्री तटवर्ती इलाकों पर नजर रखा जा सके। बंद्योपाध्याय ने कहा कि 210 किमी/घंटे की रफ्तार से शुक्रवार को ‘फैनी’ ओडिशा समुद्र तट से टकराया और शुक्रवार देर रात 110-११५ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बंगाल में दस्तक देगा। दीघा में तौनात एनडीआरएफ की टीम ने दत्तापुर और ताजपुर से 132 लोगों को बचाया जिनमें 52 बच्चे थे। इसका असर बंगाल के तटवर्ती इलाकों दीघा, मंदारमनी, तालसारी, शंकरपुर और हल्दिया सहितत दक्षिण बंगाल समूचे पूर्व मेदिनीपुर जिलों में शुक्रवार को दिखा। तूफान में फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम ने दीघा से 50 बसों का संचालन शुरू किया। इसके बंगाल में आने से पहले ही शुक्रवार सुबह 10 बजे से बारिश शुरू हो गई। भुवनेश्वर से 10 किमी पूर्व और कटक से 30 किमी दक्षिण सुबह 11.30 बजे कमजोर होकर ‘फैनी’ अब उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा। सामान्य दिनों की अपेक्षा महानगर में लोग कम दिखे और सरकारी कार्यालयों में दोपहर 2 के बाद अवकाश घोषित कर दिया गया। कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में असर दिखा। सुबह से ही काले बादलों से आकाश ढक गया और हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक ‘फैनी’ के कारण पूरे बंगाल में लगातार 2 दिन शुक्रवार-शनिवार तक तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होगी। ‘फैनी’ के कारण कोलकाता के नेताजी सुभाष इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शुक्रवार शाम 4 से शनिवार ८ तक बंद कर दिया गया, जबकि ओडिशा और दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की गई है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 10 ट्रेनों को और रद कर दिया। रेलवे ने इसके पहले 1 से 3 मई तक 147 ट्रेनों को रद किया था। कोलकाता-चेन्नई रूट की २०० ट्रेनें रद्द। हालात पर पूरी नजर रखने के लिए नवान्न और कोलकाता नगर निगम कार्यालय में कंट्रोल रूम खोला गया है। राज्य सरकार की ओर से निर्देश जारी कर कहा गया है कि बहुत जरूरी न हो, तो घरों से बाहर न निकलें।जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए प्रशासन ने दीघा के सारे होटलों को खाली करने का निर्देश दिया है। दीघा मंदारमनी सहित तटीय इलाकों पर लोगों को सतर्क करते हुए माइकिंग चलाई जा रही है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। हल्दिया में भी परिस्थिति पर नजर, नौसेना के जवान पूरी तरह से निपटने को तैयार। हेल्प लाइन जारी। एनडीआरएफ की 54 टीम किसी भी स्थिति से निपचने को मुस्तैद
–यहां–इतनी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार इसके प्रभाव से कोलकाता सहित हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व-पश्चिम मेदिनीपुर, झाडग़्राम, नदिया जिले में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। आसनसोल में 0.8 मिलीमीटर, कोंटाई में 3.4, कूचबिहार में 54.8, मेदिनीपुर में 7.4, सिलिगुड़ी में 12 और श्रीनिकेतन में 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो