scriptतूफान तितली का पश्चिम बंगाल में असर- ममता | Cyclone Titli affect some part of West Bengal | Patrika News

तूफान तितली का पश्चिम बंगाल में असर- ममता

locationकोलकाताPublished: Oct 13, 2018 10:33:41 pm

Submitted by:

Prabhat Kumar Gupta

चक्रवाती तूफान तितली ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद शनिवार को पश्चिम बंगाल में अपना असर दिखाया।

kolkata west bengal

तूफान तितली का राज्य में असर-ममता

– प्राकृतिक आपदा से निपटने को सरकार पूरी तरह तैयार
कोलकाता.

चक्रवाती तूफान तितली ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद शनिवार को पश्चिम बंगाल में अपना असर दिखाया। गंगा के तटवर्ती जिले उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, झाडग़्राम, पूर्व बर्दवान, हावड़ा और हुगली जिलों में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी बारिश हुई। खडग़पुर में गत शुक्रवार को एक फैक्ट्री की दीवार के ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। ३५ वर्षीय मृतक उक्त फैक्ट्री का गार्ड था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। ऐहतियात के तौर पर राज्य सरकार ने जिलों में प्रखण्ड और अनुमंडल स्तर पर पहले से ही बाढ़ आश्रय गृह और राहत गोदामों का निर्माण किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदा के दौरान लोगों को सतर्क करने के लिए एसएमएस आधारित त्वरित चेतावनी प्रणाली को अपनाया है। ममता ने अंतराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के आगमन के बारे में राज्य के लोगों को सतर्क करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक त्वरित चेतावनी प्रणाली को लागू किया गया है।
दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश-
पश्चिम मिदनापुर जिले के कलक्टर पी. मोहन गांधी ने बताया कि खडग़पुर में फैक्ट्री की दीवार गिर जाने से 35 साल के एक गार्ड की मौत हो गई। बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में 10 अन्य लोग घायल हो गए। झाडग़्राम जिले में तूफान की वजह से रोहिणी बाजार, सांकराइल और झाडग़्राम प्रखंड क्षेत्रों में कच्चे मकान और दुर्गापूजा पंडाल गिर गए। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार समुद्र में हवा के गहरे दबाव की वजह से उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, झाडग़्राम, पूर्व बर्दवान, हावड़ा और हुगली जिलों में भारी वर्षा हो रही है। विभाग की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगले २४ घंटे तक कोलकाता, बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, मालदह, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो