सौरव बोले, रणवीर हैं पसंदकोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर की कोलकाता के ईडन गार्डन में मुलाकात हुई। रणवीर महानगर में अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन के सिलसिले में आए हुए थे। दोनों की टीमों ने फ्रेंडली मैच भी खेला लेकिन दादा पर बनने वाली बॉयोपिक पर दोनों ने कुछ भी खुल कर कहने से इंकार कर दिया। सौरव की बायोपिक पर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही है। --बॉलीवुड में इस बात की चर्चाबॉलीवुड में इस बात की चर्चा भी है कि बॉयोपिक में रणवीर कपूर दादा की भूमिका अदा करने वाले हैं। रविवार को जब सौरव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि हम इस बारे में किसी और दिन बात करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि वे अपनी भूमिका के लिए किस अभिनेता को पसंद करते हैं। इसपर सौरव ने कहा कि वे हमेशा रणवीर को पसंद करते हैं लेकिन देखते हैं क्या होता है।--भूमिका मिली तो गर्व का क्षण होगारणवीर ने कहा कि दादा अंतरराष्ट्रीय स्तर के पात्र है। अगर उन पर फिल्म बनती है और उन्हें दादा की भूमिका निभाने का मौका मिलता है तो उन्हें गर्व महसूस होगा। रणवीर ने बताया कि दादा की बॉयोपिक बनाने वाले अभी भी स्क्रीनप्ले लिख रहे हैं। जहां तक उन्हें मालूम है कि अभी तक किसी को दादा का रोल ऑफर नहीं किया गया है। --दिलचस्प फिल्मों में से एकरणवीर ने कहा कि उन्हें लगता है कि दादा पर बनी फिल्म भारत की सबसे दिलचस्प फिल्मों में से एक होगी। रणवीर ने कहा कि लॉड्र्स पर दादा के टी शर्ट उड़ाने का दृश्य आज भी उनके जेहन में ताजा है। उस वक्त उनकी उम्र 20 साल थी। वे वह दृश्य कभी नहीं भूल सकते।
सौरव बोले, रणवीर हैं पसंदकोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर कपूर की कोलकाता के ईडन गार्डन में मुलाकात हुई। रणवीर महानगर में अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन के सिलसिले में आए हुए थे। दोनों की टीमों ने फ्रेंडली मैच भी खेला लेकिन दादा पर बनने वाली बॉयोपिक पर दोनों ने कुछ भी खुल कर कहने से इंकार कर दिया। सौरव की बायोपिक पर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही है। --बॉलीवुड में इस बात की चर्चाबॉलीवुड में इस बात की चर्चा भी है कि बॉयोपिक में रणवीर कपूर दादा की भूमिका अदा करने वाले हैं। रविवार को जब सौरव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि हम इस बारे में किसी और दिन बात करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि वे अपनी भूमिका के लिए किस अभिनेता को पसंद करते हैं। इसपर सौरव ने कहा कि वे हमेशा रणवीर को पसंद करते हैं लेकिन देखते हैं क्या होता है।--भूमिका मिली तो गर्व का क्षण होगारणवीर ने कहा कि दादा अंतरराष्ट्रीय स्तर के पात्र है। अगर उन पर फिल्म बनती है और उन्हें दादा की भूमिका निभाने का मौका मिलता है तो उन्हें गर्व महसूस होगा। रणवीर ने बताया कि दादा की बॉयोपिक बनाने वाले अभी भी स्क्रीनप्ले लिख रहे हैं। जहां तक उन्हें मालूम है कि अभी तक किसी को दादा का रोल ऑफर नहीं किया गया है। --दिलचस्प फिल्मों में से एकरणवीर ने कहा कि उन्हें लगता है कि दादा पर बनी फिल्म भारत की सबसे दिलचस्प फिल्मों में से एक होगी। रणवीर ने कहा कि लॉड्र्स पर दादा के टी शर्ट उड़ाने का दृश्य आज भी उनके जेहन में ताजा है। उस वक्त उनकी उम्र 20 साल थी। वे वह दृश्य कभी नहीं भूल सकते।