scriptनेताजी इंडोर में ताजा डांडिया की धूम | dandiya dhoom at netaji indor kolkata | Patrika News

नेताजी इंडोर में ताजा डांडिया की धूम

locationकोलकाताPublished: Oct 21, 2018 09:26:07 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

महानगर का सबसे बड़ा युवा महोत्सव

kolkata

नेताजी इंडोर में ताजा डांडिया की धूम

कोलकाता. महानगर के दुर्गोत्सव में सप्तमी, अष्टमी और नवमी 16, 17, 18 अक्टूबर को नेताजी इंडोर स्टेडियम में सारी रात ताजा डांडिया की धूम रही। परम्परागत गरबा, डीजे की धुन पर नृत्य, संगीत के संगम का तीनों दिन हजारों लोगों ने लुत्फ उठाया। इस वर्ष ताजा डांडिया का 10वां साल था, लेकिन टीम वही पुरानी। कयूर भाई-नयन भाई, उनके साथी गायकों के गीतों के साथ 30 ड्रमों का साथ और आकाश डीजे के आधुनिक गीतों पर थिरकते लोगों ने इस महोत्सव में समां बांधा। परम्परागत वेशभूषा में 4 पीढिय़ों को एक साथ नृत्य करते देखा गया। खचाखच भरे स्टेडियम में राजस्थानी परिधान, माथे पर बोरिया पहने युवतियां ही नहीं कई बुजुर्ग महिलाएं भी सुबह 4 बजे तक चले इस डांडिया महोत्सव में उमंग-उत्साह से शिरकत की। ताजा डांडिया के संयोजन में पूरा ताजा व छपते-छपते का परिवार जुटा हुआ था। चेयरमैन विश्वम्भर नेवर ने पहले दिन आरती के बाद संबोधन में कहा कि कोलकाता का यह सबसे विशाल युवा महोत्सव ं हिन्दी भाषियों का अपूर्व संगम बंगाल के सबसे प्रमुख दुर्गोत्सव का अभिन्न अंश बन गया है। इस आयोजन में 2 बार राज्यपाल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शरीक हो चुकी हैं और आयोजन को पूरा सहयोग देती हैं। आयोजन में ताजा टीवी के सदस्य विपिन नेवर, विक्रम नेवर, रूपेश बाहेती, पवन बजाज, सुरेन्द्र-जगदेव नेवर, एंकर अर्पिता, नीलू केडिय़ा, उदित जालान, आदित्य काबरा, विशाल मोहता और स्नेहा वढेरा आदि सक्रिय रहे। फूड कोर्ट का मोर्चा गोकुलश्री के लक्ष्मीकान्त बालासरिया ने संभाला।
—शक्ति की भक्ति में डूबा रहा घुसुड़ीधाम
हावड़ा. श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम 9 दिवसीय नवरात्र महोत्सव के दौरान शक्ति की भक्ति में डूबा रहा। माता के दरबार में सैकड़ों भक्तों की ओर से प्रज्जवलित अखण्ड दीपक महानवमी तक अनवरत् जलते रहे और विजया दशमी पर आशीर्वाद समारोह में अखण्ड दीप प्रज्जवलनकत्र्ताओं को माता रानी का खजाना, प्रसाद, सुहाग पिटारी व दुपट्टा प्रदान किया गया। मंदिर के प्रबंध न्यासी विनोद कुमार टिबड़ेवाल ने बताया कि नवरात्र महोत्सव के सभी 9 दिनों में मंदिर में 5 सामूहिक आरतियों का आयोजन हुआ जिनमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। महाष्टमी के दिन मातारानी को हलवा-पूड़ी-चना का प्रसाद अर्पित कर भक्तों में वितरित किया गया। विजया दशमी की शाम को दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के साथ 10 दिवसीय दुर्गापूजा का समापन हुआ। मंदिर के भजन गायक मनोज बालासिया की देखरेख में शनिवार को श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। मंदिर प्रांगण में शाम को श्याम सेवा संघ, हिन्दमोटर के एक शाम घुसुड़ी नरेश के नाम आयोजन में श्याम गुणगान की गंगा में गोते लगाने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़़ा। मंदिर के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि बुधवार को मंदिर में शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो