script

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को खतरा, केन्द्र ने उठाया यह कदम…

locationकोलकाताPublished: Oct 17, 2019 10:37:56 pm

‘संभावित खतरे’ के मद्देनजर वीआईपी सुरक्षा कवर दिया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को खतरा, केन्द्र ने उठाया यह कदम...

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को खतरा, केन्द्र ने उठाया यह कदम…

कोलकाता

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी है। सरकार ने राज्यपाल को ‘संभावित खतरे’ के मद्देनजर वीआईपी सुरक्षा कवर दिया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को धनखड़ की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है। राज्यपाल को सुरक्षा कवर समूचे देश में दिया जाएगा। ‘जेड’ श्रेणी के तहत पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जब भी कहीं जाएंगे उनके साथ करीब 8-10 सुरक्षा कर्मी होंगे। उन्होंने कहा कि अद्र्धसैनिक बल उनकी सुरक्षा का जिम्मा जल्द संभालेंगे। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की खतरे की मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल को सीआरपीएफ का सुरक्षा कवर दिया गया है। एजेंसियों ने पाया है कि धनखड़ को पेशेवर सुरक्षा कर्मियों द्वारा सुरक्षा देने की जरूरत है, खासकर, जादवपुर विश्वविद्यालय में घटित घटना के मद्देनजर। दरअसल, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ विश्वविद्यालय में धक्का-मुक्की की गई थी और राज्यपाल उन्हें बचाने के लिए गए थे। सीआरपीएफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत वीआईपी लोगों की सुरक्षा करती है।
सूत्रों ने बताया कि राजभवन की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेजा गया था। जिसमें राज्यपाल की सुरक्षा में कमी की बात कही गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो