कोलकाता

बेटी ने बुजुर्ग पिता को जहर देने के बाद जलाकर मारा

कोलकाता

कोलकाताMar 23, 2021 / 08:29 am

Renu Singh

बेटी ने बुजुर्ग पिता को जहर देने के बाद जलाकर मारा


महानगर के नॉर्थपोर्ट थाना इलाके में एक बुजुर्ग पिता की हत्या उसकी बेटी ने जहर देने के बाद जलाकर कर दी है। मृतक की पहचान विश्वनाथ अवद्या (56 साल) के तौर पर हुई है। वह क्रिस्टोफर रोड के रहने वाले थे। मृतक के भाई कार्तिक ने इस मामले में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसके बाद आरोपित बेटी पियाली (22 साल) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बारे में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने सोमवार शाम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिता कथित तौर पर बेटी को मारते पीटते थे जिससे वह परेशान थी इसलिए रविवार रात वह अपने पिता को खाना खिलाने के बहाने बाहर ले गई और जहर मिला हुआ भोजन दिया। नशा होने के बाद उन्हें सुनसान गंगा घाट के पास ले गई। जब वह बेहोश हो गए तो शरीर पर किरासन डालकर आग लगा दी। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने बेटी को हिरासत में ले लिया था और लंबी पूछताछ के बाद आखिरकार उसने स्वीकार किया कि पिता की हत्या की है।

Hindi News / Kolkata / बेटी ने बुजुर्ग पिता को जहर देने के बाद जलाकर मारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.