बरानगर में 6 दिनों तक मृत मां-बाप के साथ रह रही थी बेटी
रविवार को घर से बदबू फैलने से लोगों को संदेह होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी।

बरानगर
बरानगर में एक लड़की अपने मृत मां बाफ के शव के साथ रहता है। पिछले 6 दिनों से शवों के साथ रह रही थी। रविवार को घर से बदबू फैलने से लोगों को संदेह होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी। बारानगर के एक आवास से दम्पती के शव बरामद किए। जांचकर्ताओं ने बेटी को हिरसात में लेकर पूछताछ की। वह मानसिक रूप बीमार है। पुलिस का अनुमान है कि दम्पती की अस्वाभाविक कारण से मान रही है साथ ही हत्या की संभावना से इनकार नहीं कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार मां, पिता और बेटी बराहनगर में टीएन चटर्जी रोड पर एक आवास में रहते थे। महिला की उम्र 70 तथा व्यक्ति की उम्र 80 थी दोनों ही पेशे से चिकित्सक थे। उनकी बेटी मानसिक रूप से बीमार है। वे तीनों एक ही फ्लैट में रहते थे। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार के लोग आस-पास के लोगों के साथ ज्यादा नहीं घुलते-मिलते थे। रविवार शाम को, अन्य निवासियों ने महसूस किया कि फ्लैट से बहुत खराब बदबू आ रही थी। उन्होंने इसकी सूचना बराहनगर थाने को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर गई, दरवाजा तोड़कर बुजुर्ग दंपति का शव बरामद किया। मानसिक रूप से असंतुलित लड़की को हिरासत में लिया गया था। जांचकर्ताओं ने शुरू में अनुमान लगाया कि दंपति की कम से कम 6 दिन पहले मौत हुई है। पहले वृद्ध की मौत हुई है फिर वृद्धा की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने से मौत के कारणों का खुलासा होगा। लड़की ने माता-पिता की मौत की जानकारी किसी को क्यों नहीं दी। उससे भी पूछताछ की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज