script

लापता व्यवसायी का गला रेता शव बरामद, हत्या की आशंका

locationकोलकाताPublished: Dec 16, 2018 04:58:41 pm

Submitted by:

Jyoti Dubey

दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर थाना क्षेत्र के बारूईपुर बाईपास संलग्न इलाके से शनिवार की सुबह एक व्यवसाई का गला रेता शव बरामद किया गया। मृतक का नाम कमल वैद्या (35) है।

Kolkata, West Bengal, India

लापता व्यवसायी का गला रेता शव बरामद, हत्या की आशंका

– कई लोगों से लिया था कर्ज

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर थाना क्षेत्र के बारूईपुर बाईपास संलग्न इलाके से शनिवार की सुबह एक व्यवसाई का गला रेता शव बरामद किया गया। मृतक का नाम कमल वैद्या (35) है। सोनारपुर के धमाईतल्ला इलाके का रहने वाला कमल शुक्रवार की शाम से घर से लापता था। परिवार सूत्रों के अनुसार वह स्थानीय दुकानों में हार्डवेयर का सामान सप्लाई करने के साथ ही जमीनों की दलाली भी करता था। उनके अनुसार अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए उसने बाजार से मोटी रकम कर्ज में ली थी। वह कर्ज में लिए गए रुपयों को किश्तों में चुकाता था। मगर पिछले कुछ महीनों से व्यवसाय मंदा चलने की वजह से वह कर्ज नहीं लौटा पा रहा था। इसकी वजह से उसके पास कई तरह की धमकी भरे फोन भी आ रहे थे। मृतक की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार की शाम को भी उसे बार-बार कोई फोन कर रहा था। फोन आने के बाद से ही कमल काफी घबराया हुआ था। उसके बाद उसने किसी को देने के लिए अपनी पत्नी से 15 हजार रुपए लिए और घर से निकल गया। घर से निकलने से पूर्व उसने बताया था कि उसे घर लौटने में देरी हो सकती है। उसके परिजनों के अनुसार शाम 6 बजे के करीब उसने अपनी मां के साथ फोन पर आखिरी बार बात की थी। उसके बाद से ही उसका मोबाइल स्विचऑफ हो गया। देर रात तक घर नहीं लौटने पर जब उसके परिजनों ने उसके दोस्त और परिचितों से फोन कर उसके बारे में जानने की कोशिश की तो कोई भी उसके बारे में कुछ भी नहीं बता पाया। घरवाले किसी तरह सुबह होने का इंतजार कर रहे थे कि सुबह-सुबह उन्हें पुलिस से जानकारी मिली की कमल का शव पास के इलाके से मिला है। मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति की हत्या की गई है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि कमल का गला रेंतकर हत्या की गई है। घटनास्थल से पुलिस ने एक जोड़े जूते, एक टोपी और एक लाइटर भी बरामद किए हैं। ये सामान मृतक के हैं या फिर हत्यारों के। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की जांच की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो