script

डियर पार्क के बाहर मिले मृत हिरण

locationकोलकाताPublished: Feb 14, 2020 02:39:31 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– मृत हिरणों के शरीर पर है चोट के निशान

डियर पार्क के बाहर मिले मृत हिरण

डियर पार्क के बाहर मिले मृत हिरण


बांकुड़ा . बांकुड़ा जिले के खातरा मुकुटमणिपुर वन पथुरिया के डियर पार्क के निकट गुरुवार को तीन हिरण मृत पाए गए। मृत हिरणों के शरीर पर चोट के निशान है। हिरणों के बाहर आने के साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। जानकारी के अनुसार मुकुटमणिपुर वन पथुरिया के डियर पार्क में तकरीबन एक हजार हिरण हैं। मृत पाई गई हिरणों का ठिकाना भी यहीं था।
सूत्रों के अनुसार गुरुवार सुबह डियर पार्क के निकट तीन हिरणों के शव मिले उनमें से किसी के पेट में तो किसी के पैर पर चोट के निशान है। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा कि श्वान के काटने से ही हिरणों की मौत हुई है। वन विभाग ने चिंता जताई जा रही है कि जब डियर पार्क के चारों तरफ लोहे के जाल से घेरा बना हुआ है तो फिर हिरण कैसे बाहर निकले। बताया जा रहा है कि या तो कोई ऐसा व्यक्ति है जो हिरणों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है या फिर किसी शिकारी की कारस्तानी है। मामले की जांच शुरू हो गई है। साथ ही मृत हिरणों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि उनकी मौत के सही कारण पता चल सके।

ट्रेंडिंग वीडियो